पालमपुर रोटरी क्लब के नए अध्यक्ष बने राकेश विज 

सचिव सुरिंदर मोहन, भव्य समारोह में विधिवत रूप से पदस्थापित किय

0

With Sh Vipan Singh Parmar Vidhan Shaba speaker & Rtn Dr U S Ghai Ji D G 3070

पालमपुर  रोटरी क्लब के  नए अध्यक्ष राकेश विज तथा सचिव सुरिंदर मोहन

INDIA REPORTER TODAY
PALAMPUR

RAJESH SURYAVANSHI

 रोटरी क्लब पालमपुर की नई टीम पदस्थापित की गई। रोटरी जिला 3070 के  डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डाक्टर यू एस  घई  ने वर्ष 2021-22 के लिये रोटेरियन राकेश विज को अध्यक्ष , सुरिन्द्र मोहन को सचिव तथा अन्य समस्त टीम को  एक भव्य समारोह में विधिवत रूप से पदस्थापित किया। मुख्यातिथि डाक्टर यू एस घई ने कहा कि आज के युग में रोटरी संस्था समुदायिक सहायता प्रकल्पों के माध्यम से  विश्व में एक अहम भूमिका अदा कर रही है और रोटरी का ध्येय अव लोगों को ज्यादा से ज्यादा समाज सेवा के क्षेत्र में लाना है।
इस मौके पर तत्काल पूर्व रोटरी अध्यक्ष डाक्टर आदर्श कुमार और सचिव ऋषि संग्राय ने अपने पूर्व कार्यकाल में उत्कृष्ट सेवाओं हेतु रोटरी के सदस्यों तथा कम्युनिटी के लोगों में डाक्टर अजय कटोच, डॉक्टर निशांत शर्मा, डॉक्टर अशोक पांडा , डाक्टर सपना गौतम, डॉक्टर अतुल गुप्ता , डॉक्टर सिद्धार्थ देव ठाकुर ,डॉ मनदीप शर्मा, रमन , आरुष लाल तथा संजीव कुमार को सेवा अवार्ड दिये गए।
पूर्व  जिला गवर्नर  सुनील नागपाल तथा सहायक गवर्नर अजय ठाकुर ने भी समारोह में उपस्थित लोगों को रोटरी के संदेश प्रेषित किये। नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश विज ने कहा कि  रोटरी क्लब को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कार्य किया जाएगाp
उन्होंने कहा कि समाज सेवा ही असली ईश्वर की सेवा है। अंतर्राष्ट्रीय रोटरी संस्था द्वारा रोटरी क्लब पालमपुर के सदस्यों एस पी अवस्थी, संदीप राणा,अरुण व्यास,राजेश सूद, सुभाष जगोता, अजय शर्मा, राघव शर्मा, नीतिका जम्वाल, पंकज जैन, किरण शर्मा, ऋषि संगराय, तुषार शर्मा, संदीप शर्मा, विकास वासुदेवा, डॉ एसएस राणा तथा संजीव बाघला को वन टाइम लाइफ अचीवमेंट अवार्ड से नवााजा।
 इस अवसर पर रोटरी पदाधिकारी विनय शर्मा, सुरेश वासुदेवा, वॉइ एस धालीवाल, रजित चित्रा, अजय सूद,पी आर सूद,  डाक्टर सुरेश कपिला, कौस्तव गोयल, सवी सचदेवा, कपिल सूद, नरेश शर्मा, संजय नागपाल आर के शर्मा,  राजिंदर वासुदेवा , डाक्टर सुधीर सलोत्रा,  डाक्टर सतीश चंद्र, राघब शर्मा, डॉ नरेंद्र पाल सिंह, गोपाल सूद, संजीब बाघला, पंकज जैन, वाई आर बक्शी, धर्मेंद्र  गोयल, प्रदीप करोल , डॉ मुनीष सरोच ,सन्दीप राणा,राजेश सूद,अजय शर्मा, नितिका जंबाल,अरुण व्यास,एस पी अवस्थी,  डाक्टर विवेक शर्मा,ऋषि संग्राय, साहिल चित्रा उपस्थित रहे।

पालमपुर रोटरी से जुड़े आठ नए सदस्य- 

राधा सूद, मीनू नागपाल , साहिल चित्रा, अनिरुद्ध डोगरा, रितेश शर्मा, प्रवीण आहलूवालिया,  अंजलि विज, आशिमा सचदेवा

 

रोटरी जिला 3070 के गवर्नर डाक्टर यू एस घई द्वारा गुरु गणेश दत्त एस डी कॉलेज राजपुर के रोट्रेक्ट क्लब के नए अध्यक्ष राहुल जगोता तथा आस्था को सचिव के पद पर भी स्थापित किया गया। इससे पूर्व गवर्नर ने  रामानंद बाल होस्टल सलियाना में पौधा रोपण किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.