रोटरी क्लब पालमपुर ने सरकारी स्कूलों में वितरित कीं ज्ञानवर्धक पुस्तकें

0
पालमपुर

Dr. K.S. Sharma
रोटरी क्लब पालमपुर द्वारा बुधवार को सरकारी स्कूलों में ज्ञानवर्धक पुस्तकें वितरित की गई। रोटरी क्लब पालमपुर के अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन ने कहा कि आज रोटरी क्लब ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुग्गर , रावमापा कन्या विद्यालय पालमपुर,  रावमापा खलेट, राजकीय उच्च विद्यालय टांडा-राजपुर  , रावमापा बंदला, सनातन धर्म उच्च विद्यालय कलूंड नगरी में एन सी आर टी सिलेब्स पर आधारित ज्ञानवर्धक पुस्तकें उपरोक्त स्कूल के प्रधानाचार्यों ओर अध्यापकों के माध्यम से भेंट की।
अध्यक्ष ने बताया कि जिला रोटरी का यह मिशन है तथा  बच्चों की आलराउंड डेवेलपमेंट के लिए यह अभियान छेड़ा हुआ है जिसमे स्कूल पुस्तकालयों में इन ज्ञान वर्धक पुस्तकों को भी जोड़ा गया है।
इस अभियान में  रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुरिंदर मोहन, सचिव पंकज जैन, पूर्व रोटरी क्लब अध्यक्ष संजीव बाघला, रोटेरियन सुभाष जगोता तथा साहिल चित्रा सम्मिलित हुए।

Leave A Reply