रोटरी क्लब धर्मशाला के प्रधान हरि सिंह ने कहा कि आज पुलिस लाइन सकोह में मानसिक स्वास्थ्य नशा निबरण पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें जोनल हॉस्पिटल धर्मशाला की ओर से डॉक्टर बंदना ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी के बहुत से बच्चे इसमें बुरी तरह से फंस चुके हे उनको हम ज्यादा से ज्यादा समय उनके साथ बिताएं।
ज्यादा नशे करने वाले बच्चो का मानसिक स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता।
परिवार को बहुत मुश्किलों का सामना कर ना पड़ता है कमांडेंट डॉक्टर खुशाल शर्मा ने आपने संबोधन में कहा कि लडके लडकियां में फस चुके हे इसके लिए कोई सख्त कानून बने नशा बनाने वाले और बेचने बालो के ऊपर भी सख्त करवाई हो रोटरी क्लब धर्मशाला के प्रधान हरि सिंह ने कहा कि माता पिता को आपने बच्चो के साथ अधिक से अधिक समय बताए माता पिता के समय ना होने के करण भी कई बच्चे नशे करने लग रहे हे उनको ये पता ही नही है कि उनका बच्चा कर क्या रहा है 2nd बटालियन के डॉक्टर अभिनाब अवस्थी ने भी लोगो। को संबोधित किया प्रॉजेक्ट चेयर रोटेरियन अजय शर्मा ने आए हुए लोगो का स्वागत किया और डॉक्टर विजय शर्मा सभी का धन्यबाद किया।
रोटरी क्लब धर्मशाला की ओर से संग्राम गुलेरिया श्री वरिंदर परमार, डॉक्टर हरमीत कौर, अजय शर्मा, डॉक्टर युगल किशोर डोगरा, यश पाल सभरवाल,सुभाष शर्मा डॉक्टर विजय शर्मा और पुलिस लाइन साकोह की और से कमांडेंट डॉक्टर खुशाल शर्मा आईपीएस, असिस्टेंट कमांडेंट रोहित मृगपुरी, भूपिंदर कुमार, तजिंदर वर्मा डिप्टी कमांडेंट सुरेश कुमार और डीएसपी सहित 150 जवानों ने परिवार सहित भाग लिया।