रोटरी क्लब धर्मशाला ने आज ने महिला मंडल स्लेट गोदाम धर्मशाला में लकड़ी से जलने वाले चूल्हे वितरित किए ।

0
RAJESH SURYAVANSHI EDITOR-IN-CHIEF HR MEDIA GROUP cum FOUNDER CHAIRMAN, MISSION AGSINST CORRUPTION SOCIETY, H.P. MOB. 9418130904

रोटरी क्लब धर्मशाला ने आज ने महिला मंडल स्लेट गोदाम धर्मशाला में लकड़ी से जलने वाले चूल्हे वितरित किए ।

ये जानकारी देते हुए रोटरी क्लब के प्रधान हरि सिंह ने कहा कि महिला मंडल नरवाना खास में सभी महिलाओं को
पचास के लगभग चूल्हा/ अंगीठी बाटी गई। महिला मंडल की प्रधान श्रेष्ठा देवी साहित लगभाग पचास सदस्यों ने हिस्सा लियाl


महिला मंडल की प्रधान श्रेष्ठा देवी ने कहा कि हमारे गांव में गैस की समस्या रहती है लकड़ी से जलने वाले चूल्हा काफी मदद गार साबित होंगे
महिला मंडल की प्रधान ने रोटरी क्लब धर्मशाला का इस के लिए धन्यवाद किया तिब्बतयन
LHA चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग ने इस प्रोजेक्ट को स्पॉन्स्ड किया LHA की ओर से tesring वांगडू, tsering डोलकर ने भाग लिया
रोटरी क्लब की और से प्रधान हरि सिंह सचिव डॉक्टर नरेंद्र नाथ शर्मा, डॉक्टर युगल किशोर डोगरा, इंजीनियर तेज सिंह,सुभाष शर्मा ,इंजीनियर संग्राम गुलेरिया ने भाग लिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.