रोटरी का मुख्य उद्देश्य समाज हित में कार्य करना है : डॉ. पीएस ग्रोवर, रोटरी क्लब के यादगार इंस्टालेशन समारोह में इंजीनियर तेज सिंह ने संभाला अध्यक्ष व हरी सिंह ने सेक्रेटरी का पद
रोटरी क्लब के यादगार इंस्टालेशन समारोह में इंजीनियर तेज सिंह ने संभाला अध्यक्ष व हरी सिंह ने सेक्रेटरी का पद
रोटरी क्लब ऑफ़ धर्मशाला का क्लब इंस्टालेशन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष के रूप में रोटेरियन इंजीनियर तेज सिंह और क्लब के सेक्रेटरी रोटेरियन हरी सिंह ब उन के टीम को पद ग्रहण कर शपथ दलाई। समारोह के शुरुआत राष्ट्रीय गान से हुई।
इंस्टालेशन समारोह के साथ में ही सत्र 2022–23 के पुरस्कार बितरण एवं सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया।
धर्मशाला के निजी होटल के हाल में आयोजित इंस्टालेशन समारोह में मुख्य अतिथि रोटेरियन डॉक्टर P S ग्रोवर ने कहा कि रोटरी का मुख्य उद्श्य समाज हित में कार्य करना है।
उन्होंने क्लब सदस्यों को समाजिक हित में कार्य करने का आवाहन किया। पिछले सत्र के अध्यक्ष रोटेरियन अजय शर्मा ने सभी रोटेरियन सदस्यों को श्रेष्ठ कार्यो के लिए सम्मानित किया। पूर्व सेक्रेटरी रोटेरियन इंजीनियर तेज सिंह ने वर्ष भर में क्लब द्वारा किये गए कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया। नए अध्यक्ष रोटेरियन इंजीनियर तेज सिंह ने नए सत्र के प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स पर प्रकाश डाला।
विशेष अतिथि डिस्ट्रिक्ट असिस्टेंट गवर्नर ने रोटरी क्लब के कार्यो को सराहा। उन्होंने कहा बेहतर कार्य कि जानकारी जब तक हम लोग समाज कि बीच नहीं फैलाए गए तब तक क्लब कि पहचान नहीं हो पाएगी।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अजय शर्मा, पूर्व सेक्रेटरी रोटेरियन इंजीनियर तेज सिंह ने गत वर्ष की गतिविधियों एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम कि अंत में रोटेरियन मिलाप नेहरिआ ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया।