रोटरी क्लब धर्मशाला ने जोनल हॉस्पिटल धर्मशाला में धौलाधार हाइट होटल और गवर्नमेंट कालेज धर्मशाला के साथ मिल कर लगातार दूसरे रक्तदान शिविर किया आयोजन

PEARL CINEMA, MARANDA


Editor-in-chief, HR MEDIA NETWORK, Chairman; Mission Against Corruption Bureau, HP. Mobile : 9418130904

आज रोटरी क्लब धर्मशाला ने जोनल हॉस्पिटल धर्मशाला में रक्त दान शिवर धौलाधार हाइट होटल और गवेनमेंट कालेज धर्मशाला के साथ मिल कर आयोजित किया।
लगभग 25 यूनिट ब्लड दान किया गया। रोटरी क्लब धर्मशाला के सचिव हरि सिंह ने बताया कि कल्ब प्रधान तेज़ सिंह ने आए हुए सभी दानियों सहित कल्ब सदस्यों का अभिनंदन एवम स्वागत किया।
धौलाधार हाइट होटल मुख्य महाप्रबंधक की तरफ से लकी नेहारिया सहित आशीष वालिया , गुरमीत सिंह राज कुमार, नवीन गुरंग, प्रियशाल, सुरेश कुमार, संजीव कुमार और अरुण राणा ने रक्त दान किया।
जबकि कालेज की तरफ से प्रोफसर निशेष चौधरी सहित सानिया चौधरी, सिद्धार्थ धीमान, शोबित महाजन, केशव शर्मा ,अजय कुमार,इन्ना चंबियाल, खुशबू, दीपिका शर्मा, पियांश, जतिन कुमार अविषेक चौधरी उज्जवल ठाकुर, शिबानी, और आशीष राणा दिव्य हिमाचल से और राकेश कुमार ने रक्त दान किया।
इस अवसर पर सीनियर। मेडीकल ऑफिसर डॉक्टर राजेश गुलेरी डॉक्टर भट , डॉक्टर दत्ता और रोटरी क्लब धर्मशाला की और से प्रधान श्री तेज सिंह जी , वी एस परमार जी, डॉक्टर विजय शर्मा जी , युगल किशोर डोगरा जी, संग्राम सिंह जी, अश्वनी कौल जी, आर आर भाटिया जी, और प्रोजेक्ट मैनेजर अजय शर्मा जी ने भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि रोटरी क्लब धर्मशाला द्वारा आयोजित यह दूसरा रक्तदान शिविर था।
हरि सिंह सचिव ने आए हुए सभी रक्त दानियो का धन्यवाद किया।




