Well Done Rotary! मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रोटरी क्लब धर्मशाला का किया धन्यवाद ,रोटरी क्लब धर्मशाला ने मुख्यमंत्री आपदा कोष में दिया एक लाख रुपये का अनुदान
रोटरी क्लब धर्मशाला ने मुख्यमंत्री आपदा कोष में एक लाख रुपये का अनुदान दिया
धर्मशाला, 23 अक्टूबर 2023: रोटरी क्लब धर्मशाला ने आज मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश, श्री सुखबिंदर सिंह ठाकुर से भेंट की और उन्हें मुख्यमंत्री आपदा कोष में एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया।
रोटरी क्लब धर्मशाला के सचिव हरि सिंह ने बताया कि क्लब ने पिछले साल भी मुख्यमंत्री आपदा कोष में एक लाख रुपये का अनुदान दिया था। इस वर्ष भी क्लब ने प्रदेश में आई बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए यह अनुदान दिया है।
मुख्यमंत्री श्री सुखबिंदर सिंह ठाकुर ने रोटरी क्लब धर्मशाला के इस सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब धर्मशाला हमेशा सामाजिक कार्यों में आगे रहा है। उन्होंने क्लब से आग्रह किया कि वह आगे भी ऐसे कार्यों में अपना योगदान दे।
इस अवसर पर रोटरी क्लब धर्मशाला के प्रधान तेज़ सिंह ठाकुर, सचिव हरि सिंह, श्री कृष्ण गोपाल सूद, श्री वरिंदर सिंह परमार,श्री संग्राम सिंह गुलेरिया, श्री युगल किशोर डोगरा, श्री विपिन कटोच, सुमन लूथरा, श्री आर आर भाटिया, श्री विजय सिंह जैकरिया, श्री मिलाप नेहरिया और श्री सतीश सूद मौजूद थे।
रोटरी क्लब धर्मशाला के बारे में:
रोटरी क्लब धर्मशाला एक गैर-लाभकारी संगठन है जो धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में स्थित है। क्लब का उद्देश्य सेवा के माध्यम से दुनिया को बेहतर बनाना है। क्लब विभिन्न सामाजिक और पर्यावरणीय कार्यों में शामिल है।
वर्तमान में क्लब के प्रेज़िडेंट रोटेरियन तेज़ सिंह ठाकुर, सचिव रोटेरियन हरि सिंह व उनकी कर्मठ टीम पूरी मेहनत, लग्न और ईमानदारी से जनसेवा में दिनरात जुटी हुई है जोकि अत्यन्त प्रशंसनीय है।