रोशन लाल बने सुधार समिति के आजीवन सदस्य, भुंतर सुधार समिति कलैहली से एयरपोर्ट गेट तक सड़क किनारे फैली गंदगी के प्रावधान के लिए डीसी कुल्लू से मिलेगी

0

रोशन लाल बने सुधार समिति के आजीवन सदस्य

भुंतर सुधार समिति कलैहली से एयरपोर्ट गेट तक सड़क किनारे फैली गंदगी के प्रावधान के लिए डीसी कुल्लू से मिलेगी

MUNISH KOUNDAL, CHIEF EDITOR

भुंतर, 5 नवंबर। भुंतर सुधार समिति की बैठक रविवार को समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप की अध्यक्षता में गुरुद्वारा साहिब भुंतर में संपन्न हुई । बैठक में समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर विस्तार चर्चा की ।

बैठक शाढ़ाबाई से लेकर भुंतर एयरपोर्ट गेट तक रोड़ किनारे फैली गंदगी का मुद्दा भी सामने आया। शाढ़ाबाई – भुंतर जिला कुल्लू का मुख्य द्वार है यहां पर गंदगी से जहां आसपास के लोगों और राहगीरों को मुश्किल हो रही है वही पर्यटकों के लिए भी यह संदेश सही नहीं है। सुधार समिति के सदस्यों ने निर्णय लिया की प्रशासन के ध्यान में इस मामले को लाया जाएगा। साथ ही समिति से सफाई अभियान में जितना सहयोग बनेगा करेगी। वहीं पारला भुंतर मणिकर्ण गड़सा चौक में सार्वजनिक शौचालय की सुविधा नहीं है । जबकि यह मार्किट काफी बड़ी है लोगों को शौचालय जाने के लिए यहां कोई स्थान नहीं है। समिति प्रशासन से शौचालय बनवाने की मांग भी रखेगी । इस मौके पर कलैहली के रोशन लाल ने भुंतर सुधार समिति की आजीवन सदस्य ग्रहण की। जिसके लिए भुंतर सुधार समिति के पदाधिकरी व सदस्यों ने इनका जोरदार स्वागत किया और अच्छे कार्योंं के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रोशन लाल एक समाज सेवी हैं जो सामाजिक सरोकार में अपनी भूमिका समय समय निभाते रहते हैं। अब सुधार समिति के साथ मिलकर सामाजिक कार्यों को और गति देंगे। बैठक में भुंतर सुधार समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप, उपाध्यक्ष मुनीष कौंडल सचिव रविंद्र परमार, मुख्य संरक्षक पीडी आजाद, कोषाध्यक्ष ऋषि राज, संस्थापक सदस्य नीना घई, नीलम घई आजीवन सदस्य झावे राम व रोशन लाल आदि उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.