राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के एमसीए और बीटेक के छात्रों ने किया केरल की तरफ शिक्षा यात्रा का प्रशिक्षण कार्यक्रम

0
राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के एमसीए और बीटेक के छात्रों ने किया केरल की तरफ शिक्षा यात्रा का प्रशिक्षण कार्यक्रम
Rajesh Suryavanshi, Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, CHAIRMAN : Mission Again st CURRUPTION, H.P., Mob : 9418130904, 898853960)
राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के एमसीए और बीटेक के छात्रों के। लिए औद्योगिक विजिट का आयोजन किया गया इस यात्रा में छात्रों को केरल ले जाया गया।

यह कार्यक्रम 31 मार्च 2024 से 11 अप्रैल 2024 तक चला सभी छात्रों के साथ-साथ कॉलेज के प्राध्यापक गण डॉक्टर सचिन अवस्थी, डॉक्टर बलराज बांद्राला, एमसीए कोऑर्डिनेटर डॉक्टर वीएस वत्स, बीटेक कोऑर्डिनेटर डॉक्टर रजनीश दीवान तथा पूजा दीवान भी मौजूद थे।
इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य छात्रों को केरल की शैक्षिक सांस्कृतिक और औद्योगिक विविधता का अवसर प्रदान करना था।

इस यात्रा के दौरान छात्रों को केरल के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों ऐतिहासिक स्थलों तथा औद्योगिक स्थलों को दिखाया गया।
कॉलेज संगठन में इस या त्रा के आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की थी छात्रों ने यह यात्रा बस एवं ट्रेन द्वारा पूरी की।
छात्रों ने मुख्झा विवेकानंद रॉक कन्माकुमारी, पद्मनाभम स्वामी, पदमनाभपुरम पैलेस, कोची, तिरुअनंतपुरम, इसरो स्प्रेस म्यूजियम का भ्रमण किया साथ ही छात्रों को हाउसबोट स्टे का भी अनुभव करवाया गया।
इस यात्रा ने छात्रों को उनके शैक्षिक अनुभव को विस्तारित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मौका प्रदान किया और उन्हें अपने करियर के लिए उद्यमिता और नए विचारों को विकसित करने में मदद की।
यात्रा के दौरान छात्रों ने विद्यालय शैक्षिक परिचय को बढ़ाया और अपने भविष्य के लिए भी विशेष तैयारी और प्रोत्साहन प्राप्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.