Rot. Hari Singh President :रोटरी क्लब धर्मशाला ने आज सूर्यउदय ट्रस्ट खनियारा में दिब्यांग बच्चों को राशन किया वितरित

0
Rajesh Suryavanshi, Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, CHAIRMAN : Mission Again st CURRUPTION, H.P., Mob : 9418130904, 898853960)

रोटरी क्लब धर्मशाला के प्रधान रोटेरियन हरि सिंह ने बताया कि आज रोटरी क्लब धर्मशाला ने आज सूर्यउदय ट्रस्ट खनियारा में दिब्यांग बच्चों को लगभग आठ हजार का राशन वितरित किया गया।

जिसमें आटा, चावल, दाले, मसाले इत्यादि दान किया और बच्चों को कुछ मीठा भी दिया गया।
रोटरी क्लब धर्मशाला की ओर से डिस्ट्रिक 3070 उप गवर्नर श्री अजय शर्मा जी, जिला सचिव लिटरेसी एवम क्लब सचिव डॉक्टर एन एन शर्मा जी, पूर्व प्रधान युगल किशोर डोगरा, पूर्व प्रधान श्री संग्राम सिंह गुलेरिया जी उपस्थित रहे सूर्य उदय ट्रस्ट की ओर से अध्यापिका ओर कुछ बच्चे भी हाजिर रहे।

हरि सिंह ने सभी आए हुए क्लब सदस्यों तथा ट्रस्ट के सदस्यों का धन्यवाद किया।

Leave A Reply