रोटरी क्लब ने 2 लाख से 5 वर्षीय बच्चे को दी ज़िन्दगी, हार्ट ब्लॉकेज की सर्जरी करवा कर, बोले रोटेरियन प्रेसिडेंट हरि सिंह
रोटरी क्लब के प्रधान हरि सिंह ने कहा कि स्लम एरिया सालगंरी के एक पांच वर्षीय राजीव कुमार बच्चे को हार्ट ब्लॉकेज की समस्या आ गई थी टोंग लेन के सदस्य एवम संचालक जंग्याल जी एवं स्टाफ के दूसरे सदस्य मिस राधा जो कि मेडिकल इंचार्ज हे ने ये समस्या रोटरी क्लब धर्मशाला के प्रधान हरि सिंह को बताई
रोटरी क्लब धर्मशाला के प्रधान हरि सिंह ने रोटरी क्लब चंडीगढ़ के प्रधान श्री गुरबिंदर सिंह सागू से संपर्क किया फोर्टिस अस्पताल चंडीगढ़ में भेज दिया ।
टोंग लेन की मेडिकल की इंचार्ज मिस राधा नेपूरी मेहनत करके राजीव कुमार एवं उसकी माता और टोंग लेन का सदस्य श्री प्रकाश को 3 नवंबर को फिर से चंडीगढ़ भेज दिया।
बहा पर रोटरी क्लब चंडीगढ़ के प्रधान गुरविंदर सिंह सग्गू, एवं पीडीजी परवीन गोयल ने मिलकर राजीव कुमार का मुफ्त ऑपरेशन करबा दिया और बच्चा 10 नवंबर को ठीक हो कर धर्मशाला आ गया।
आज रोटरी के प्रधान हरि सिंह,सदस्य डॉक्टर विजय शर्मा श्री संग्राम सिंह गुलेरिया, लक्की नहरिया एवं सुभाष शर्मा ने टोंग लेन स्कूल स्कूल जा कर बच्चे को शुभ कामनाएं दी।
टोंग लेन के संचालक एवं रोटरी क्लब के सदस्य श्री लोबसांग जंग्याल जी और बच्चे की माता श्री मति दीपमाला एवं पिता संतोष कुमार ने रोटरी क्लब धर्मशाला का धन्यवाद किया।रोटरी क्लब के प्रधान हरि सिंह ने कहा कि कोई भी गरीब घर का बच्चा जिसके हार्ट ब्लॉकेज आई हो तो वह इन मोबाइल नंबर 9418052555, 9418054700, 9418053922,9418086505 के अलावा रोटरी क्लब के किसी भी सदस्य से संपर्क कर सकते हे बच्चे का मुफ्त ऑपरेशन फोर्टिस अस्पताल चंडीगढ़ में करवा देंगे।