रोटरी क्लब धर्मशाला को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सम्मानित कर रचा इतिहास
टोंग लेन संस्था का 20वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, महामहिम राज्यपाल ने की प्रशंसा
धर्मशाला स्थित टोंग लेन संस्था ने आज अपने 20वें स्थापना दिवस का आयोजन अपने संस्थान टोंग लेन सराह में किया। इस विशेष अवसर पर हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री प्रताप शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
महामहिम राज्यपाल ने इस मौके पर टोंग लेन संस्था के संस्थापक भिक्षु लोबसांग जमयांग के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भिक्षु जमयांग ने झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को न केवल शिक्षा दिलवाई बल्कि उनके भोजन और स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा। यह कार्य असंभव को संभव करने जैसा है। महामहिम ने कहा, “भिक्षु लोबसांग जमयांग, परम पावन दलाई लामा जी के सच्चे अनुयायी हैं। उन्होंने अपने कार्यों से समाज को नई दिशा दी है और वे सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।”
रोटरी क्लब धर्मशाला का सहयोग और सम्मान
इस अवसर पर भिक्षु लोबसांग जमयांग ने कहा कि टोंग लेन संस्था के साथ रोटरी क्लब धर्मशाला की मित्रता पिछले 19 वर्षों से चली आ रही है। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब धर्मशाला ने 19 साल पहले संस्था के बच्चों की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आठ लाख रुपये की मैचिंग ग्रांट दी थी। तभी से लेकर आज तक रोटरी क्लब हर कदम पर संस्था के साथ खड़ा है।
जमयांग जी ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि हाल ही में रोटरी क्लब के सहयोग से एक झोपड़ी में रहने वाले बच्चे का हृदय का ऑपरेशन फोर्टिस अस्पताल, चंडीगढ़ में सफलतापूर्वक करवाया गया। इसके लिए टोंग लेन संस्था ने रोटरी क्लब धर्मशाला का सम्मान किया।
महामहिम राज्यपाल श्री प्रताप शुक्ल ने भी रोटरी क्लब धर्मशाला के सदस्यों को इस अवसर पर सम्मानित किया। क्लब के प्रधान हरि सिंह, डॉक्टर विजय शर्मा, श्री वरिंद्र परमार, इंजीनियर तेज सिंह, दावा फूंकी, और सुमन लूथरा सहित अन्य सदस्यों ने इस सम्मान को प्राप्त किया।
सेवा में नया उत्साह
रोटरी क्लब धर्मशाला के प्रधान हरि सिंह ने कहा, “यह सम्मान रोटरी क्लब धर्मशाला के लिए अत्यंत गर्व की बात है। इससे हमारे सदस्यों को समाज सेवा के प्रति और अधिक प्रेरणा मिलेगी।” उन्होंने भिक्षु लोबसांग जमयांग का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रोटरी क्लब धर्मशाला हमेशा टोंग लेन संस्था के साथ खड़ा रहेगा।
भविष्य की योजनाएं
टोंग लेन संस्था के 20 साल पूरे होने के इस अवसर पर बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और समग्र विकास के लिए भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा हुई। महामहिम राज्यपाल ने टोंग लेन संस्था को भविष्य में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
समारोह में स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों, टोंग लेन संस्था के सदस्यों, और रोटरी क्लब धर्मशाला के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। यह आयोजन समाज सेवा और परोपकार के प्रति समर्पण का प्रेरणादायक उदाहरण बना.