रोटरी क्लब धर्मशाला और फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के संयुक्त प्रयास से संगम पैलेस पलवाला में विशाल मेगा मेडिकल कैंप

0
Dr S K Sharma
Dr S K Sharma

रोटरी क्लब धर्मशाला के प्रधान हरि सिंह ने कहा कि आज रोटरी क्लब धर्मशाला और फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के संयुक्त प्रयास से संगम पैलेस पलवाला में विशाल मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमे फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने गोजू पलवला, दुर्गेला गांव के लगभग दो सौ लोगों का सेहत का चेकअप किया जिसमे धर्मशाला जोनल हॉस्पिटल से आंखो के डॉक्टर श्री शालिंदर मिन्हास ने आंखों का चेकअप किया और दस रोगियों को ऑपरेशन के लिए चिह्नित किया और उन्हें ऑपरेशन के लिए बुलाया इन सभी का मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा
कैंप में आए हुए सभी रोगियों को मुफ्त दिवाई भी दी गई।


शुगर,ईसीजी, और बीपी भी मुफ्त में चेक किया गया।
रोटरी क्लब धर्मशाला के प्रधान हरि सिंह ने कहा कि डॉक्टर शालिंदर मिन्हास जोनल हॉस्पिटल धर्मशाला,ज्योति मकड़, डॉ हनीश ठाकुर,डॉक्टर कीर्ति, डॉक्टर आशु राय, डॉक्टर आकांशा, डॉक्टर निशा मुंजाल सहित स्टाफ सिखा , तनुजा, साक्षी, संदीप, और रिलेशन मैनेजर शेखर कोहली सहित अन्य लोगो ने भाग लिया
रोटरी क्लब धर्मशाला की ओर से प्रधान हरि सिंह, श्री वरिंद्र परमार, श्री तेज सिंह, डॉ विजय शर्मा, संग्राम गुलेरिया, सुभाष शर्मा, डॉ युगल डोगरा,सहित अन्य रोटेरियन ने भाग लिया
अंत में सत्यम कॉलेज ऑफ नर्सिंग लज्जित के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री कमल शर्मा जी ने सभी डॉक्टर्स टोपी और मफलर पहना कर स्वागत किया
अंत में सत्यम नर्सिंग कॉलेज लंजोत के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री कमल शर्मा ने रोटरी क्लब धर्मशाला के प्रधान हरि सिंह सहित फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के सभी डाक्टर एवं आए हुए स्टाफ का धन्यवाद किया।

Dr. Sushma Sood, Lead Gynaecologist
Dr. Sushma women care hospital, LOHNA PALAMPUR
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
DENTAL RADIANCE

Leave A Reply

Your email address will not be published.