रोटरी क्लब धर्मशाला और एचडीएफसी बैंक द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन, 40 यूनिट रक्त किया एकत्र, आंखों की समस्याओं से संबंधित लोग रोटरी क्लब धर्मशाला में लिखवा सकते हैं अपना नाम, बोले रोटेरियन हरि सिंह-सचिव

0

DENTAL RADIANCE HOSPITAL, PALAMPUR में विश्वस्तरीय आधुनिक उपकरणों से हो रहा दांतों की हर बीमारी का दर्दरहित ईलाज

एचडीएफसी बैंक धर्मशाला और रोटरी क्लब धर्मशाला ने आज बुधा मल ट्रस्ट कांगडा के सहयोग से रक्त दान शिविर का आयोजन किया।

धर्मशाला की मेयर श्री मति नीना शर्मा ने इसका उद्घाटन किया ।

रोटरी क्लब धर्मशाला के सचिव हरि सिंह ने बताया कि आज एचडीएफसी बैंक के प्रांगण में इसका अयोजन किया।

इस अवसर पर लगभग 45 लोग उपस्थित रहे और 40 के लगभग यूनिट खून एकत्रित किया ।

इस अवसर पर पूर्व में मेयर रहे श्री देवेंद्र सिंह जग्गी और सदस्य श्री अनुराग धीमान,एचडीएफसी बैंक की तरफ से श्री अतुल बिकास शर्मा जी एचडीएफसी बैंक के जोनल मैनेजर, प्रदीप शर्मा जी, ब्रांच मैनेजर, अंकित शर्मा जी, रेखा शर्मा जी एवम रोटरी क्लब धर्मशाला की ओर से प्रधान श्री तेज सिंह जी, सचिव हरि सिंह, डॉक्टर विजय शर्मा जी, डॉक्टर युगल किशोर डोगरा जी, डॉक्टर आर आर भाटिया जी, सुमन लूथरा जी, अजय शर्मा जी और शहर के कुछ। गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

एचडीएफसी बैंक के जोनल मैनेजर श्री अतुल शर्मा जी ने मुख्य अतिथि को हिमाचली टोपी एवम शाल पहना कर समनित किया।

कैंप लगभग तीन बजे तक चला। क्लब के प्रधान श्री तेज सिंह ने कहा कि यह रोटरी क्लब धर्मशाला का तीसरा रक्त दान शिवर है ।

रोटरी कल्ब धर्मशाला 25 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक आंखो का मुफ्त उपचार कैंप डेलेक हॉस्पिटल धर्मशाला के सहयोग से जापान के डॉक्टर की टीम से ऑपरेशन करवयांगे।
जो भी आंखो के किसी बीमारी से पीड़ित हो वह अपना नाम रोटरी कल्ब धर्मशाला के किसी भी सदस्य के पास नोट करवा सकते हे।

रोटरी क्लब धर्मशाला के सचिव हरि सिंह ने सभी आए रक्त दानियो एवम मेहमानो का धन्यावाद किया।

Dr. Sushma Sood (Founder : Sushma Hospital, Dental Radiance Hospital Palampur
DENTAL RADIANCE
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE HOSPITAL, PALAMPUR
Dr. Vivek Sharma, PRINCIPAL
GGDSD COLLEGE RAJPUR, PALAMPUR
Advt
Advt

Leave A Reply

Your email address will not be published.