*रोटरी क्लब ऑफ धर्मशाला ने जरूरतमंद बेटी की शादी को दी मदद* 

*रोटरी क्लब ऑफ धर्मशाला ने जरूरतमंद बेटी की शादी को दी मदद* 

 *धर्मशाला*

RAJESH SURYAVANSHI, Editor-in-Chief, HR Media Group, Founder Chairman Mission Against Corruption Society, H.P. Mob 9418130904

रोटरी क्लब ऑफ धर्मशाला की ओर से जिला मुख्यालय के गमरू के जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में मदद को हाथ बढ़ाया है। रोटरी क्लब धर्मशाला की ओर से गमरू निवासी सुषमा देवी पत्नी अमर सिंह की बेटी की शादी के लिए धाम के लिए राशन सहित अन्य सामग्री प्रदान की गई। सुषमा देवी का परिवार बीपीएल में शामिल हैं, और दिहाड़ी मजदूरी से परिवार का पालन-पोषण करते हैं। रोटरी क्लब धर्मशाला के अध्यक्ष हरि सिंह, पूर्व अध्यक्ष संग्राम सिंह, महासचिव डा. एनएन शर्मा, पूर्व अध्यक्ष ई. तेज सिंह, डॉक्टर विजय शर्मा व अन्य पदाधिकारियों ने शादी के लिए धाम का राशन सहित अन्य जरूरत का सामान भेंट किया है। इस मौके पर सुषमा देवी व उनके परिवार ने रोटरी क्लब ऑफ धर्मशाला की ओर से प्रदान की गई मदद के लिए आभार जताया है। उधर, रोटरी क्लब ऑफ धर्मशाला के अध्यक्ष हरि सिंह ने बताया कि बेटी की शादी की मदद के लिए रोटेरियन ने जरूरी सामान व राशन को स्पॉन्सर्ड किया है। अध्यक्ष ने उक्त सभी लोगों का भी धन्यवाद किया है। रोटरी क्लब धर्मशाला के प्रधान हरि सिंह ने बताया कि क्लब की ओर से लगातार समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। जिसमें जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाई की सामग्री, सर्दियों में स्वेटर, धर्मशाला अस्पताल में तामीरदारों को भोजन की व्यवस्था करने व जरूरमतमंद बेटियों की शादी में भी मदद की जा रही है। उन्होंने बताया कि समाज सेवा में रोटरी क्लब धर्मशाला का कार्य लगातार जारी रहेगा।

Comments are closed.