रोटरी क्लब धर्मशाला का शिक्षक दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह अत्यन्त आकर्षक रहा, म्युनिसिपल कमिश्नर श्री जफर इकबाल आईएएस ने मुख्यातिथि व उनकी सहयोगी ज्वाइंट कमिश्नर Ms डॉक्टर अंजली गर्ग, आईएएस ने विशेष अतिथि के रूप में बढ़ाई समारोह की रौनक

0
DENTAL RADIANCE HOSPITAL
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
DENTAL RADIANCE
Dr. Sushma Sood, Lead Gynaecologist
Dr. Sushma women care hospital
Rajesh Suryavanshi, Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, CHAIRMAN : Mission Again st CURRUPTION, H.P., Mob : 9418130904, 898853960)

रोटरी कल्ब धर्मशाला के प्रधान हरि सिंह ने कहा कि आज रोटरी कल्ब धर्मशाला ने गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल धर्मशाला में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया
जिसमें मुख्य अतिथि म्युनिसिपल कमिश्नर श्री जफर इकबाल आईएएस रहे । उनकी सहयोगी ज्वाइंट कमिश्नर Ms डॉक्टर अंजली गर्ग आईएएस, विशेष अतिथि के रूप में समलित हुई।


रोटरी कल्ब धर्मशाला ने इस समारोह में म्युनिसिपल कमिश्नर ने छः शिक्षकों को सम्मानित किया।

श्री जफर इकबाल ने कहा कि शिक्षक अपने विद्यार्थी को इस तरह की शिक्षा देने का प्रयास करे कि बिधार्थी आसानी से शिक्षा ग्रहण करे और आगे प्रारंभिक जीवन से कुछ बनने का सपना लेने लगे । उन्होंने बच्चों से कहा कि बह आपने माता पिता एवम गुरू जनों का आदर करना सीखे कुछ बड़ा बनने के लिए अपने गुरु जनों एवम सभी बड़ो की इज्जत करे।


रोटरी कल्ब धर्मशाला के प्रधान हरि सिंह ने कहा कि रोटरी कल्ब हर साल शिक्षक दिवस समारोह आयोजित करता हे उसमे शिक्षक का उनके मुखिया यानी स्कूल, कॉलेज के प्रिंसीपल से अच्छा काम करने वाले शिक्षक का नाम किया जाता है । उसके बाद कमेटी उसमें कुछ शिक्षक को चयनित करती है इस बार पांच शिक्षक को सम्मनित किया।

उसमे प्राइमरी सकूल महंत की शिक्षक विजय कुमारी, गवर्नमेंट सिनियर स्कूल सेरा थाना से अश्वनी कुमार,गवर्नमेंट गर्ल्स सिनियर स्कूल सेकेंडरी धर्मशाला के शिक्षक से राजीव सेठी,गवर्नमेंट कालेज धर्मशाला से प्रोफेसर अंकिता सूद, और गवर्नमेट कॉलेज धीरा नौरा से प्रोफेसर गगन सिंह जग्गी, दयानंद पब्लिक स्कूल से शिक्षक अनुराधा शर्मा को सम्मनित किया।
और मुख्य अतिथि श्री जफर इकबाल , को समृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया
विशेष अतिथि के रूप में डॉक्टर अंजली गर्ग, आईएएस ज्वाइंट कमिश्नर धर्मशाला को सम्मानित किया।
गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल की प्रिंसीपल श्रीमती ममता ठाकुर, और दयानंद स्कूल की प्रिंसीपल श्री मती मीनाक्षी गौतम को भी विशेष सम्मानित किया
क्लब सचिव एवम जिला सचिव शिक्षक सचिव डॉक्टर एन एन शर्मा जी ने मंच का संचालन किया और बहुत ही सही तरीके से समारोह को सफल बनाया।
इस अवसर पर रोटरी कल्ब के सदस्य श्री वरिंदर परमार, जिला साक्षरता अभियान के प्रधान डॉक्टर विजय शर्मा,श्री तेज सिंह,संग्राम सिंह गुलेरिया, यशपाल सभ्रवाल, विपन कटोच, आर एस राणा,अजय शर्मा, विजय जैकरिया, डॉक्टर युगल किशोर डोगरा, राजेश वर्मा, डॉक्टर हरमीत कौर, रजनी शर्मा , अरुणा प्रसार, सरजेंट इन आर्म्स सुमन लूथरा, आर एस कुठलेरिया, देवेंद्र अरोड़ा, अश्वनी शर्मा, मिलाप नेहारिया, सतीष सूद, आर के अग्रवाल, पूर्ण सिंह रणपतिया, ,अश्वनी कौल, भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर गवर्नमैट गर्ल्स सिनियर स्कूल की छात्राओं ने नेपाली एवम गद्दी नृत्य का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। रोटरी कल्ब धर्मशाला के प्रधान ने रोटरी क्लब धर्मशाला की ओर से बच्चो की हौसला अफजाई के लिए बच्चों के नकद 5100 रूपए दान में दिए।
पूर्व में प्रधान रहे इंजीनियर श्री तेजसिंह ने मुख्य अतिथि इंजीनियर जफर इकबाल एवम डॉक्टर अंजली गर्ग के साथ सभी मेहमानों का धन्यबाद किया।

Dheeraj Sood, Correspondent
Dheeraj Sood Advt

Leave A Reply

Your email address will not be published.