रोटरी आई हॉस्पिटल मारंडा का 38वां वार्षिक समारोह 18 अक्टूबर को
डॉ. शिव कुमार का एक सपना जो साकार हो गया
डॉ. शिव कुमार का एक सपना जो साकार हो गया
Dr. K.S. Sharma
रोटरी आई हॉस्पिटल मारंडा (पालमपुर) का 38वां वार्षिक समारोह 18 अक्टूबर को हॉस्पिटल परिसर में मनाया जा रहा है।
इस उपलक्ष्य पर प्रातः 7.30 बजे पूजा तथा सुन्दर कांड का पाठ आरम्भ होगा।
तत्पश्चात 9 बजे हवन तथा 10.30 बजे पूर्णाहुति होगी।
ज्ञातव्य है कि डॉ. शिव कुमार, (पूर्व विधायक एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त समाजसेवी) के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप दी पालमपुर रोटरी आई फाउंडेशन का गठन करके रोटरी आई हॉस्पिटल मारंडा की आज से 38 वर्ष पूर्व स्थापना की गई थी ताकि नेत्र रोगियों के जीवन में नव प्रकाश का सृजन हो।
यह पावन कार्य फलीभूत हुआ तथा 18 अक्टूबर को अस्पताल अपनी 38वीं सालगिरह मनाने जा रहा है।
अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सुधीर सल्होत्रा ने बताया कि स्थापना से लेकर वर्तमान तक अस्पताल ने नित नई ऊंचाइयों को स्पर्श किया है तथा आज नेत्र रोगियों के लिए यह वरदान सिद्ध हो रहा है क्योंकि आये दिन यहां अल्ट्रा मॉडर्न सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।
रेटिना रोगियों को अब उपचार के लिए दूरदराज के क्षेत्रों का रुख नहीं करना पड़ रहा है। आज करोड़ों रुपए मूल्य की अत्याधुनिक मशीनों से यहां रोगियों की आंखों का ईलाज करके उनके जीवन में आशा की नई किरण लौट रही है और वह भी अत्यंत कम कीमत पर। यही कारण है कि रोटरी आई हॉस्पिटल मारंडा आज उत्तरी भारत का अग्रणी अस्पताल बन कर उभरा है। इतना ही नहीं, ज़रूरतमंद लोगों का निःशुल्क इलाज भी किया जाता है।