Rotary Eye Hospital मारंडा (पालमपुर) में छाई बहार, तोड़ डाले पिछले सभी रिकॉर्ड, लगभग 3 हज़ार लोगों से भर गया अस्पताल, 1000 नेत्र रोगियों का हुआ एक दिन में रेजिस्ट्रेशन
हॉस्पिटल की उभरती छवि को देख मैनेजमेंट भी हुई गदगद
एक ही दिन में लगभग 3000 लोगों की भीड़ देख दंग रह गए लोग


Editor-in-Chief, M: 9418130904
HR MEDIA GROUP
फोटो में आप जो भारी भीड़ देख रहे हैं यह किसी मेले की हज़ारों लोगों की भीड़ नहीं बल्कि रोटरी आई हॉस्पिटल मारंडा में नेत्र रोगों का ईलाज करवाने के लिए दूर-दूर से आये लोग हैं।
आजकल MMS. रोटरी आई हॉस्पिटल मारंडा में रोगियों की गजब की अप्रत्याशित भीड़ देखने को मिल रही है।
पिछले कल हिमाचल और प्रदेश से बाहर के राज्यों से आए हुए लगभग 1000 लोगों ने अपनी रजिस्ट्रेशन करवाई तथा लगभग रात के 11:00 बजे तक रोगियों का ट्रीटमेंट डॉक्टर और उनकी पूरी टीम मेहनत और लगन से करती रही। पूरा अस्पताल लगभग 3 हज़ार लोगों की भीड़ से खचाखच भरा पड़ा था तथा मेले का दृश्य प्रस्तुत कर रहा था।
नेत्र रोगियों की इस हैरतअंगेज भीड़ को देखकर यही सिद्ध होता है कि जनता का रोटरी आई हॉस्पिटल मारंडा पर दृढ़ विश्वास है तथा नॉर्दन इंडिया के इस बेहतरीन हॉस्पिटल में एक ही छत के नीचे ट्रीटमेंट की जो सारी सुविधाएं लोगों को मिल रही हैं वह अपने आप में सफलता की कहानी कह रही हैं । रोजाना इसी तरह की भीड़ यहां देखी जा सकती है।

जब इस बारे में हॉस्पिटल के डायरेक्टर भारत के टॉप टेन रेटिना सर्जन डॉ सुधीर सलहोत्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नेत्र रोगों से संबंधित तमाम सुविधाएं, करोड़ों की मशीनें व अन्य उपकरण लोगों की सेवा में हर समय तैयार रहते हैं।
उन्होंने कहा कि उनकी पूरी टीम एकजुट होकर रोगियों का बेहतरीन इलाज कर रही है। यही कारण है कि लोगों का भरोसा रोटरी आई हॉस्पिटल मारंडा पर दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि अस्पताल के एमडी श्री राघव शर्मा ने जब से अस्पताल का कार्यभार संभाला है उसके बाद से ही अस्पताल ने उन्नति की रफ्तार और तेज कर दी है।
वह अस्पताल में और भी कई तरह की सहूलियतें मुहैया करवाने की दिशा में प्रयत्नशील हैं।
सौंदर्यीकरण के बाद आई हॉस्पिटल का पूरा नक्शा ही बदल दिया गया है । इसे और अधिक सुंदर बनाने के लिए वह दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।
स्वर्गीय डॉ शिवकुमार और उनके सहयोगियों के हाथ से लगाया गया यह नन्हा सा पौधा आज विशाल रूप धारण कर चुका है तथा नेत्र रोगियों के जीवन से अंधकार मिटाने की दिशा में बढ़-चढ़ कर कार्य करने में कामयाब रहा है।
यहां यह बात भी ध्यान देने योग्य है कि रोटरी आई हॉस्पिटल मारंडा में बहुत ही कम रेट पर रोगियों का हर संभव इलाज किया जाता है।
मात्र ₹ 20 में रोगी अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर करोड़ों रुपए की मशीनों पर अपनी आंखें चेक करवाने की सुविधा प्राप्त कर लेते हैं जोकि अपने आप में अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा जनसेवा का ज्वावलं उदाहरण है।
जब इस बारे में दी पालमपुर रोटरी आई फाउंडेशन के कार्यकारी चेयरमैन इंजीनियर वाई.पी नागपाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह अस्पताल दिन-दुगुनी और रात-चौगुनी उन्नति कर रहा है जिसका श्रेय अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर सुधीर सलहोत्रा, एमडी श्री राघव शर्मा, योग्य डॉक्टरों और उनकी पूरी टीम को जाता है।
चेयरमैन ई.वाई. पी. नागपाल ने यह भी कहा की स्वर्गीय डॉक्टर शिव कुमार के प्रयास रंग ला रहे हैं तथा अभी अस्पताल तरक्की की राह पर इतना आगे निकल चुका है जिसकी तुलना करना असंभव है।
उन्होंने कहा कि कोविड काल में भी जब तमाम अस्पताल अपने दरवाजे बंद करके बैठ थे ऐसे में रोटरी आई हॉस्पिटल मारंडा ने सभी कोविड नियमों की पालना करते हुए रोगियों की बढ़-चढ़कर सेवा की ।
डॉक्टरों ने अपनी जान जोखिम में डालकर भी रोगियों का इलाज किया जो अपने आप में एक मिसाल है।
हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. सुधीर सल्होत्रा ने कहा कि उनकी पूरी टीम अत्यंत लग्न, कर्मठता, ईमानदारी तथा अथक परिश्रम से अपनी ज़िम्मेदारियों निभा रही है। रोगी अपना ईलाज करवा कर खुशी-खुशी अपने घर वापिस लौट रहे हैं, यही उनके लिए सबसे सुखद बात है। मात्र 20 रुपए में लोग करोड़ों रुपए की मशीनों का लाभ उठा रहे हैं।
डॉ. सल्होत्रा ने कहा कि MD श्री राघव शर्मा भी अस्पताल की उन्नति में अपना भरसक योगदान दे रहे हैं। दिन-रात मेहनत करके अस्पताल को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कृतसंकल्प हैं।