रोटरी आई हॉस्पिटल मारंडा के सामबे सूद मार्कीट की फिर होगी नपाई

0
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
DENTAL RADIANCE HOSPITAL, PALAMPUR
In DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALmpur
DENTAL RADIANCE HOSPITAL

रोटरी आई हॉस्पिटल मारंडा के सामबे सूद मार्कीट की फिर होगी नपाई

पालमपुर : इंडिया रिपोर्टर टुडे ब्यूरो

INDIA REPORTER TODAY (IRT)

लगभग 2 महीने पहले रोटरी आई हॉस्पिटल मारंडा के गेट के सामने स्थित प्रदीप मार्कीट की नपाई के दौरान नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया व रेवेन्यू विभाग के कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर भाई-भतीजावाद बरतने के कथित आरोप लगे थे। उक्त व्यक्ति प्रदीप सूद ने ज़बरदस्ती NHAI व Revenue स्टाफ़ को बरगला कर रोटरी आई हॉस्पिटल की ओर उनका रुख़ मोड़ कर चैरिटेबल हॉस्पिटल का अनुचित नुकसान करवा कर खुद बचने में सफल रहा।

स्थानीय लोगों ने उस समय भी विभागीय अधिकारियों के ख़िलाफ़ उंगली उठाई थी लेकिन प्रदीप एंड पार्टी के संपर्क रेवेन्यू विभाग में होने से किसी ने उसके नाजायज़ कब्ज़े को तोड़ने की जुर्रत नहीं की जबकि साथ लगते कुछ दुकानदारों पर तोप दाग दी और उनका नुकसान करके चलते बने। जो सरेआम सड़क में डेरा जमाए बैठे हैं उन को साफ छोड़ दिया गया।

हालांकि टीम से सभी आग्रह कर रहे थे कि पंजाब नेशनल बैंक वाली इमारत की नपाई रेलवे की प्राचीन बाउंड्री से की जाए लेकिन रेवेन्यू स्टाफ़ ने जानबूझ कर इस ओर ध्यान नहीं दिया था।

अब जबकि लोगों का रोष चरम सीमा पर है और सूद मार्कीट की पुनः पैमाईश की मांग उठ रही गई तो ऐसे में लोगों ने मांग की थी कि इस इमारत की पैमाईश NHAI की रेवेन्यू टीम ही करे ताकि भेदभाव न हो।
उल्लेखनीय है कि पैमाईश वाले दिन बहुत से दुकानदारों के साथ कथित नाइंसाफी हुई थी। प्रभावशाली लोगों की पैमाईश के निशान को दो-तीन बार बदल कर आगे पीछे करके उन्हें राहत पहुंचाई गई थी। सबूत मौज़ूद हैं इंडिया रिपोर्टर टुडे के पास।

अब विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि बहुत जल्द NHAI की टीम निष्पक्ष रूप से विवादित स्थल का दौरा करके पुनः पैमाईश करवा कर अतिक्रमण के खिलाफ़ उचित कार्यवाही करेगी ताकि लोगों में फैले रोष को खत्म किया जा सके।

Advt

Leave A Reply

Your email address will not be published.