डॉ अश्विनी शर्मा का रौंगटे खड़े करने वाला सच, स्पेशल बच्चों के अंधकारमय जीवन में प्रकाश भरने वाले डॉ. अश्विनी शर्मा के अनुकरणीय प्रयास की हो रही सर्वत्र सराहना

0

स्पेशल बच्चों के अंधकारमय जीवन में प्रकाश भरने वाले डॉ. अश्विनी शर्मा के अनुकरणीय प्रयास की हो रही सर्वत्र सराहना

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-chief, HR  MEDIA NETWORK, Chairman; Mission Against Corruption Bureau, HP. Mobile : 9418130904
INDIA REPORTER TODAY (IRT)

मानसिक रोग से ग्रसित बच्चों के जीवन में प्रकाश भरने के लिए डॉ. अश्विनी शर्मा ने एक ऐसा अभियान शुरू किया है, जो समाज के लिए एक मिसाल है। डॉ. शर्मा ने हाल ही में रोटरी सेवा आश्रम सलियाना में फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प में इस अभियान के बारे में जानकारी दी।

डॉ. शर्मा ने बताया कि कोविड के दौरान उन्होंने केवल दो विकास खंडों पंचरुखी और भवारना का सर्वेक्षण करवाया था, तो इन दो विकास खंडों में 2000 से अधिक बच्चे ऑटिज़्म नामक बीमारी से ग्रस्त हैं। ये मासूम बच्चे कहीं न कहीं मानसिक अथवा आंशिक रूप से शारीरिक अपंगता के शिकार हैं। इतनी छोटी सी जगह में 2000 से अधिक बच्चों का इस अक्षमता से घिरे होना रोंगटे खड़े करने वाला गंभीर चिंता का विषय है।

डॉ. शर्मा ने कहा कि आज तक किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया, लेकिन उन्होंने इन बच्चों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इन बच्चों की सहायता करने हेतु सबको आगे आकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए।

डॉ. शर्मा ने कहा कि यह भी देखा जा रहा है कि बहुत से ऐसे बच्चों के माता-पिता भी अपने बच्चों का उपचार करवाने में शर्म महसूस करते हुए उन्हें इग्नोर करते हैं, जोकि और भी अधिक दुःखद पहलू है। इस तरह वे अपने बच्चों के जीवन को और अधिक कठिन बना देते हैं, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है।

डॉ. शर्मा कहते हैं कि अगर हम समय पर ऐसे बच्चों की पहचान और उनकी सहायता करते हैं, तो वे भी हमारे देश के जिम्मेदार नागरिक बन कर अपने तमाम कर्तव्यों को पूरा करते हुए भारत के नवनिर्माण में अपना अतुलनीय योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह किसी एक व्यक्ति अथवा संस्था के वश का कार्य नहीं है, बल्कि बल्कि रोटरी इंटरनेशनल के साथ-साथ और भी समाजसेवी संस्थाओं को आगे आकर मिलजुल कर कार्य करना चाहिए।

डॉ. शर्मा ने सभी से आग्रह किया है कि वे अपना मानवीय फ़र्ज़ निभाते हुए एकजुट होकर इन बच्चों का जीवन संवारने हेतु आगे आएं और तन-मन-धन से उनकी सहायता करें, क्योंकि इससे बड़ी कोई और सेवा हो ही नहीं सकती।

डॉ. शर्मा ने रोटरी क्लब पालमपुर के प्रेज़िडेंट श्री ऋषि संग्राय, सचिव श्री अजय सूद और उनकी तमाम टीम की सराहना करते हुए कहा कि स्पेशल बच्चों के उपचार हेतु फीजियोथेरपी का विशेष महत्व है और फीजियोथेरपी सेंटर यहां खुलवा कर रोटरी क्लब पालमपुर ने बेहतरीन कार्य किया है।

डॉ. शर्मा ने कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि वह जन स्पेशल बच्चों के उत्थान हेतु और भी बहुत कुछ कर पाएं।

डॉ. अश्विनी शर्मा के इस अभियान की सराहना करते हुए सभी ने कहा कि यह एक बहुत ही सराहनीय प्रयास है। इस अभियान से इन बच्चों के जीवन में एक नया प्रकाश आएगा और वे एक बेहतर भविष्य का निर्माण कर पाएंगे।

अंत में:

डॉ. अश्विनी शर्मा एक सच्चे समाजसेवी हैं। उन्होंने अपना पूरा जीवन जनसेवा में समर्पित कर दिया है। उनके इस अभियान से इन बच्चों के जीवन में एक नया प्रकाश आएगा और वे एक बेहतर भविष्य का निर्माण कर पाएंगे। हम सभी को उनके इस अभियान में सहयोग करना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.