डॉ अश्विनी कुमार शर्मा, रोटरी हेल्पेज फाउंडेशन के अध्यक्ष ने कैबिनेट मंत्री यादवेंद्र गोमा और उनकी धर्मपत्नी को किया सम्मानित, मुख्यातिथि ने नवाज़े बच्चे
अब घुटनों के दर्द से मिलेगा छुटकारा पालमपुर में,
*निराश्रित बच्चों को बनाया चिल्ड्रन ऑफ़ स्टेट : यादविंदर गोमा*
*बाल दिवस पर आयुष मंत्री ने पुरस्कृत किये बच्चे*
पंचरूखी : 14 नवंबर
आयुष, युवा सेवाएँ एवं खेल मंत्री, यादविंदर गोमा ने वीरवार को रामानंद गोपाल रोटरी बाल आश्रम सलियाणा की 29वीं वर्षगांठ और बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
आयुष मंत्री ने पालमपुर रोटरी हेल्पेज फाउंडेशन द्वारा संचालित रामानंद गोपाल रोटरी बाल आश्रम के बच्चों को बाल दिवस और आश्रम की वर्षगांठ की बधाई दी। उन्होंने कहा कि बाल दिवस भारत के
प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आज के दिन पंडित जवाहर लाल नेहरू को याद करने और उनका अनुसरण का दिन है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए सुखाश्रय योजना की शुरुआत कर प्रदेश के निराश्रित बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ़ स्टेट घोषित किया है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश निराश्रित बच्चों व बेसहारा वर्गो के लिए कानून के तहत योजना बनाने वाला पहला राज्य बना है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 4000 निराश्रित बच्चों को ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ के रूप में अपनाया है। जिला कांगडा के अंतर्गत 1500 पात्र निराश्रित बच्चों को 4 हजार रुपए हर महीने दिए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से आश्रम में रह रहे बच्चों के उत्थान के लिए पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बाल आश्रम के लिए सड़क में शेष पेवर कार्य करवाया जाएगा और यहां पर बच्चों की सुविधा के लिए हाई मास्ट लाइट भी लगाई जाएगी। उन्होंने आने वाले समय में यहां पर किसी एक खेल के कोर्ट का निर्माण करवाने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे पालमपुर रोटरी क्लब की स्थापना डॉक्टर शिव कुमार के नेतृत्व में 1978 में की गई थी। उन्होंने कहा कि पालमपुर रोटरी हेल्पेज फाउंडेशन समय-समय पर जरूरतमंद लोगों की सहायता करती आई है।
शारीरिक या मानसिक विकलांगता दृष्टिहीनता, कम दृष्टि, बधिरता, ऊंचा सुनना संबंधी विकलांगता, बौद्धिक विकलांगता, मानसिक रोग, ऑटिज्म जैसे दिव्यांग बच्चों के लिए एक आशा बन कर पालमपुर रोटरी आई फाउंडेशन और हेल्पेज फाउंडेशन ने एक कदम और बढ़ाया और ऐसे बच्चों के लिए स्कूल स्थापित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों की आशा को वास्तविकता में बदलने का प्रयास करने की चुनौती स्वीकार की और सलियाना में पड़ित अनंत राम शर्मा सेवा आश्रम का निर्माण किया। बच्चों के लिए छात्रावास की सुविधा भी ठाकुर दास करोल मेमोरियल होम बेसेरा में उपलब्ध है और यह केंद्र सभी आवश्यक मशीनों से पूरी तरह सुसज्जित है। इन दिव्यांग बच्चों के मानसिक विकलांगता को दूर करने के लिए पिछले वर्ष हेल्पेज फाउडेशन द्वारा एक फिजियोथैरिपी सेंटर का भी निर्माण किया गया है।
इस अवसर पर यादविंद्र गोमा और उनकी धर्मपत्नी को पालमपुर रोटरी हेल्पेज फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अश्विनी कुमार व सदस्यों ने सम्मानित किया।
आयुष मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में इंटर स्कूल और ग्रुप डांस व खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों व स्कूलों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर पालमपुर रोटरी हेल्पेज फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अश्विनी कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वाईपी नागपाल, जनरल सेक्रेटरी डॉ विवेक शर्मा, रोटरी आई फाऊंडेशन के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल, निदेशक रोटरी आई हॉस्पिटल डॉ सुधीर सल्होत्रा, अध्यक्ष रोटरी क्लब पालमपुर रोटेरियन सुरेंद्र मोहन,पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अजय शर्मा, क्लब के सदस्य सहित जिला आयुष अधिकारी हरीश भारद्वाज, बीडीओ केसर राणा व सिकंदर और विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य व अध्यापक मौजूद रहे।