![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG_20230423_121206.jpg)
![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG_20230303_193915.jpg)
![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG_20230303_193930.jpg)
आरएस बाली की पहल, वरिष्ठ नागरिकों से करवाया उद्घाटन
कहा, विकास में बुर्जुगों का आशीर्वाद और सम्मान जरूरी
हर चौराहे पर बनेंगे रेन शेल्टर तथा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे
![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG_20221013_130557.jpg)
Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600
नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रेंक आरएस बाली ने नगरोटा में विकास कार्यों के उद्घाटन वरिष्ठ नागरिकों के कर कमलों से करवाने की नई रिवायत आरंभ की है।
इसी कड़ी में शनिवार को नगरोटा विस क्षेत्र में पांच लाख की लागत से भरोबड़ चौक के सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन वरिष्ठ नागरिकों से करवाया गया।
इस अवसर पर पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली स्वयं भी मौजूद रहे। इस अवसर पर पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में विकास के लिए वरिष्ठ जनों तथा बुजुर्गों का सम्मान और आशीर्वाद जरूरी होता हैै इसी के मध्येनजर नगरोटा विस क्षेत्र में ग्रामीण स्तर पर विकास कार्यों के उद्घाटन कार्यक्रमों में वरिष्ठ नागरिकों को विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायत के विकास की कार्य योजना भी आम जनमानस के सुझावों के आधार पर ही तैयार की जाएगी ताकि विकास में स्थानीय लोगों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जा सके।
पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र के विभिन्न चौकों के सौंदर्यीकरण के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे इसके साथ ही मुख्य चौराहों पर रेन शेल्टर बनाए जाएंगे साथ में लाइट और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे जिन्हें पुलिस कंट्रोल रूम के साथ जोड़ा जाएगा।
इस के साथ ही नगरोटा को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए भी कार्य योजना तैयार की गई है। इसमें नगरोटा बगबां में टूरिज्म विभाग का होटल भी खोला जाएगा तथा देश का सबसे बड़ा फाउंटेन भी नगरोटा में स्थापित होगा इसके साथ ही विभिन्न जगहों पर चिल्ड्रन पार्क निर्मित किए जाएंगे जिसमें बच्चे तथा बुजुर्ग सुबह तथा शाम अपना समय व्यतीत कर सकें। बाली ने कहा कि विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए भी कारगर कदम उठाए जा रहे हैं ताकि नगरोटा विस क्षेत्र एक आदर्श विस क्षेत्र के रूप में अपनी पहचान कायम कर सके।
![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG_20230525_074159.jpg)
![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG_20230525_070904.jpg)