CDPO ऑफिस बैजनाथ और RTDC ( Rural Technology Development Center) पालमपुर द्वारा किया गया जागरूक

0

आज दिनांक 28-09-2022 को CDPO ऑफिस बैजनाथ और RTDC ( Rural Technology Development Center) पालमपुर के द्वारा साथ मिलकर पोषण अभियान के तहत पोषण माह के उपलक्ष्य में आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विभिन्न प्रकार की जानकारी की दी गई।

RTDC संस्था के द्वारा प्राकृतिक खेती से किस प्रकार विभिन्न पौष्टिक फसलों को उगाया जाता है और साथ इन सभी फसलों का हमारे शरीर की जरूरतों के अनुसार जरूरी पोषक तत्वों क्या क्या योगदान रहता है।

साथ में इसके बारे मे जागरूक किया गया कि कैसे प्राकृतिक खेती कर के आजीविका का साधन बना कर जीवन में जरूरी चीजों का भरण पूर्ण कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम को CDPO बैजनाथ में किया गया जिसमें ICDS अधिकारी, RTDC अधिकारी, HIMRRA के अधिकारी और Dr Davinder Kumar Sandana मुख्य अतिथि रहे।

Bhuvnesh Kumar

Project Coordinator

RTDC Palampur

NEW DHAUULDHHAR PUBLIC SCHOL PALAMPUR

Leave A Reply

Your email address will not be published.