आरटीओ ने इस वर्ष किये 12 हजार वाहनों के निरीक्षण
जुर्माने के रूप में 1300 वाहनों से वसूले 18 लाख रुपये
आरटीओ ने इस वर्ष किये 12 हजार वाहनों के निरीक्षण
जुर्माने के रूप में 1300 वाहनों से वसूले 18 लाख रुपये
INDIA REPORTER TODAY NEWS
DHARAMSHALA : ARVIND SHARMA
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी(उड़न दस्ता)धर्मशाला डॉ.संजय कुमार धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांगड़ा, चम्बा, हमीरपुर व ऊना में टैक्स चोरी व मोटर वाहन अधिनियम के तहत इस वर्ष अब तक लगभग 12000 गाड़ियों का निरीक्षण किया गया है। मोटर वाहन अधिनियम/रूल्स व टैक्सेशन एक्ट के उल्लघंन पर 1300 गाड़ियों के चालान किये गये हैं तथा 18 लाख रुपये जुर्माना वसूल करके सरकारी खजाने में जमा करवा दिया गया है।
धीमान ने बताया कि ट्रैफिक नियमों व टैक्स चोरी के लिए पिछले दो महीनों में 3500 गाडियों का निरीक्षण किया गया है। 607 गाड़ियों के चालान किये गये तथा 9 लाख 53 हजार 6 सौ रुपये की राशि सरकारी खजाने में जमा करवाई गई है। जिसमें वॉल्वो/कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बसों के 27 चालान व 01 लाख 53 हजार जुर्माना, स्टेज कैरिज बसों के 18 चालान व 55 सौ रुपये जुर्माना, प्राईवेट वाहन जो की टैक्सी के रूप में अवैध तरीके से चलाए जा रहे थे उनके 68 चालान व 01 लाख 50 हजार रुपये जुर्माना, अवैध खनन व गुड्स कैरियर के 125 चालान व 02 लाख 75 हजार रुपये जुर्माना किया तथा बाकि 369 वाहनों के चालान व 03 लाख 69 हजार 8 सौ रुपये जुर्माना बसूला गया है।