मारंडा बाज़ार में हलवा बांट कर और सनातन धर्म प्रेमी जनों ने नाच गा कर नया साल मनाया और क्रेद सरकार से अपील की कि भारत देश को शीघ्र ही हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाएं
*मराण्डा वाज़ार में हलवा वांट कर और सनातन धर्म प्रेमी जनों ने नाच गा कर नया साल मनाया और क्रेद सरकार से अपील की कि भारत देश को शीघ्र ही हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाएं*।
*मानव कल्याण*
साई सेवा ट्रस्ट पंजीकृत साई निकेतन मराण्ड़ा द्वारा साई महिला समिति के सदस्यों और सनातन धर्म प्रेमी जनों द्वारा साई भजन हाल में
*हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत २०७९ प्रथम नवरात्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया*
ट्रस्ट सदस्यों द्वारा नववर्ष विक्रम संवत २०७९ के शुभारम्भ पर *मारण्डा वाज़ार में हलवा* *प्रसाद वितरित किया गया*।
*इसी उपलक्ष्य पर साई सेवा ट्रस्ट पंजीकृत के प्रधान शान्ति स्वरूप शर्मा ने विक्रमी संवत् के वारे में एवं हिन्दू संस्कृति के उत्थान के लिए ट्रस्ट सदस्यों का आवाहन किया की सभी सनातन धर्म प्रेमी जन अपने बच्चों को लेकर नजदीकी मन्दिर में रोज जाए*।
स्वयं भी *तिलक धारण करें और अपने बच्चों को भी हर रोज़ तिलक धारण करवाएं*। अपनी *हिन्दू सनातन संस्कृति और धर्म की रक्षा हेतु गीता* *रामचरितमानस भगवत अपने घरों में रखे नित्य स्वयं भी पाठ करें और अपने बच्चों को भी गीता रामचरितमानस पढ़ाए*।
ट्रस्ट के *वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित राजिन्द्र शर्मा ने क्रेन्द्र सरकार से अपील की कि भारत देश को शीघ्र ही हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाए*।
ट्रस्ट के *महासचिव अनिल शर्मा ने भी आए हुए सनातन धर्म प्रेमी जनों व साई भक्तों का आवाहन किया की सनातन धर्म सबसे प्राचीन धर्म है, सनातनी बने शास्त्रों का अध्ययन करें और शस्त्र अपने घर में रखे*।
आज के उत्सव में सुरेन्द्र ठाकुर, विजय कटोच, गोवर्धन पठानिया, नरेन्द्र गोतम, पंडित रामदास वह अन्य सदस्यों ने भाग लिया। वो साई महिला समिति की सभी सदस्यों ने भाग लेकर भजन कर के मन्त्रमुग्ध कर दिया।
💐सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की कि भगवान ने साल में सभी की झोली खुशियों से भर देना।💐
मानव कल्याण
साई सेवा ट्रस्ट पंजीकृत साई निकेतन मराण्ड़ा