मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने शान्ति शर्मा व सदस्यों के सराहे प्रयास, साईं सेवा ट्रस्ट मारंडा के सभी सदस्यों का सम्मान देने हेतु किया धन्यवाद

Editor-in-Chief, Mob : 9418130904
HR MEDIA GROUP
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी को मानव कल्याण साई सेवा ट्रस्ट (पंजीकृत) साई निकेतन मारण्ड़ा के सदस्यों द्वारा अध्यक्ष श्री शांति शर्मा की अगुआई में सनातन धार्मिक कर्मकांड के अनुसार आदरणीय विपिन सिंह परमार माननीय विधानसभा अध्यक्ष जी की उपस्थिति में लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले राधा-कृष्ण के किरदार निभाने वाले, भजन गायक दोनों बच्चों मन्नत और वान्या (सगी बहनों) की उपस्थिति एवं अदाकारी से मुख्यमंत्री अत्यधिक आकर्षित एवं प्रसन्न हुए। उन्होंने उन्हें शुभाशीष दी।
इस सम्मान हेतु मुख्यमंत्री ने साईं सेवा ट्रस्ट मारंडा के अध्यक्ष श्री शांति शर्मा व उनकी सनस्त टीम का धन्यवाद किया तथा उनका हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने प्रसन्नता ज़ाहिर की कि श्री शांति शर्मा व उनकी पूरी टीम के सहयोग से साईं मंदिर दिन दुगुनी-रात चौगुनी तरक्की कर रहा है तथा आस्था का मुख्य केंद्र बन कर उभरा है ।
राधा-कृष्ण की भूमिका अदा करने वाली दोनों बहनों मन्नत व वान्या ने अपने कार्यक्रम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।