अपने हकों की लड़ाई हेतु विशाल सैन्य सम्मेलन भट्टू समुलामें

0

विशाल सैन्य सम्मेलन भट्टू में

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, Mob : 9418130904
HR MEDIA GROUP

आप अपने हकों एवं राष्ट्र हित में कर्तव्य की निष्ठा प्रकट करने के लिए साथियों सहित आमंत्रित है।

सैनिक लीग पालमपुर का विशाल वार्षिक सम्मेलन 23 जुलाई 2022 को 09:30 बजे सभी (अवकाश प्राप्त सैनिक, अवकाश प्राप्त पैरा मिलिट्री फोर्स के सैनिक वीरांगना व सैन्य परिवार) भट्टू- समूला में होगा।

नेतृत्व एवं अध्यक्ष : एडवोकेट सी.डी. सिंह गुलेरिया (Retd) अध्यक्ष सैनिक लीग पालमपुर

विशेष अतिथि : मेजर जनरल डी.वी.एस. राणा AVSM, SM, VSM (Retd)

मुख्य सलाहकार सैनिक लीग पालमपुर मुख्य अतिथि : मेजर विजय सिंह मनकोटिया (Retd)

अध्यक्ष सैनिक लीग, हि.प्र. एवं पूर्व मंत्री हिमाचल सरकार

मुख्य उद्देश्य :

1. समान रैंक समान पेंशन की अदायगी उच्चतम न्यायालय के 2019 के फैसले/निर्देश के आधार पर सरकार शीघ्र करें।

2. ECHS की 6000 करोड़ रूपए की फंडिंग सेना मुख्यालय को दे शेष पूर्व सैनिकों को ECHS मान्यता प्राप्त अस्पतालों में एडमिशन मिले और सभी दवाइयां Polyclinc में उपलब्ध हों। 3. CSD में 2014 से पहले के Entitlement को बहाल करें।

३. अग्नि पथ योजना को पूरी तरह लागू करने से पहले इसे एक या दो TA वटालियन में 4 साल के लिए ट्रायल किया जाए। 2019 और 2021 में जो नौजवान भर्ती प्रक्रिया में Test दे चुके हैं उनकी भर्ती पुराने नियमों के आधार पर हो। – अग्निवीर को 10 वर्ष के कार्यकाल के उपरांत कारगिल कमेटी रिपोर्ट के आधार पर केन्द्रीय सुरक्षा बलों/पुलिस व अन्य संस्थानों में सीधा भेजा जाए। – अपंग पेंशन को आयकर के दायरे से बाहर रखा जाए।

सैनिक कल्याण बोर्ड के 50 प्रतिशत से ज्यादा रिक्त पदों विशेषकर पालमपुर में सैनिक कल्याण बैल्फेयर ओरगेनाइजर की शीघ्र भर्ती ।

– अवकाश प्राप्त सैनिकों/परिवारों के हकों/हितों में क्रमवद्ध तौर पर एक के बाद एक कटोती सैन्य समाज की मान मृयादा को ठेस पहुंचाने व मनोवल को गिराने की साजिश से रक्षा करना। रिजर्व सैनिकों को 01-01-2006 से पूरी पेंशन बढ़ोतरी व ओ. आर. ओ. पी. का पूरा लाभ दिया जाए। 2016 के बाद सेवानिवृत्त सुबेदार व अन्यों को पेंशने 01-01-2016 से पहले वालों से कम करना पूर्णत: गलत।

Leave A Reply

Your email address will not be published.