समर्पण निधि देने को हिंदू समाज का सैलाब उमड़ा

हिंदू समाज के घरों पर पहुंचकर कूपन काटे राशी का संग्रह किया

0

समर्पण निधि देने को हिंदू समाज का सैलाब उमड़ा

INDIA REPORTER NEWS

CHHATARI : Dr. K.S. SHARMA

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड छतारी के मंडल केंद्रों पर 15 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ किया गया आर एस एस भाजपा विहिप कार्यकर्ताओं ने टोली बनाकर मंडल कमौना टुण्डाखेड़ा त्योर बुजुर्ग चौढ़ेरा छतारी मंडल अन्तर्गत आने वाले ग्रामों के हिंदू समाज के घरों पर पहुंचकर कूपन काटे राशी का संग्रह किया।अभियान में खंड संघचालक अशोक कुमार खंड कारवां सोमवीर सिंह खंड व्यवस्था प्रमुख खजान सिंह खंड संपर्क प्रमुख रुकमेश गौड़ खंड सेवा प्रमुख रमेश राघव खंड प्रचार प्रमुख कलुआ पंडा के अलावा भाजपा बिहिप के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply