






आज संगम पैलेस ठाकुरद्वारा में आरोग्य भारतीय हिमाचल प्रांत द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी में मुख्यवक्ता श्री संजीवन कुमार राष्ट्रीय कार्यकरिणी सदस्य आरोग्य भारतीय व पूर्व प्रांत प्रचारक हिमाचल प्रदेश रहे।
संगोष्ठी में मुख्यातिथी सूर्य प्रकाश शर्मा जी व कार्यक्रम अध्यक्ष कर्नल सुदर्शन जम्वाल जी थे व डा० जगतार गुलरिया जी विशिष्ट अतिथी के रूप में रहे।
संगोष्ठी में मंच संचालन कमल सूद जी ने किया व स्वागत भाषण डॉ० अनिल भारद्वाज जी ने किया।
मुख्यवक्ता संजीवन कुमार जी ने संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज व्यक्ति का खान पान, आचरण जैसे बदल रहा है उससे व्यक्ति का शरीर, मन भी बीमार हो रहा इसलिए अगर भोजन स्वच्छ शुद्ध होगा वैसे ही व्यक्ति स्वस्थ रहेगा।
आज समाज को स्वच्छ – संस्कारित होने की आवश्यक्ता है। आज समाज में परिवारों में पौष्टिक भोजन तो मिल रहा है लेकिन व्यायाम नदारद है।
प्रकृति के विरुद्ध चल रही खाने की चीजों का सेवन भी कर रहे हैं। उन्होंने वर्तमान पीढ़ी को भी संदेश दिया कि आज की पीढ़ी अशलीलता, पाश्चात्य सस्कृति आदि का अनुसरण न करें।
संगोष्ठी में जिला प्रचारक मंजीत जी, अश्वनी कुमार जी, डा० नरेन्दर सांख्यान जी, जप्रकाश जी, राजेश जी, डाँ आकाश जरयाल उपस्थित रहे।





