चैयरमैन संजय चौहान ने युवाओं को किया प्रोत्साहित… हिमाचल प्रदेश पावर लिफ्टिंग एशोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर
![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2023/11/sumit-nanda-pic-150x150.jpg)
Press Correspondent
![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG_20230901_161016-150x150.jpg)
हिमाचल प्रदेश पावर लिफ्टिंग एशोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर संजय चौहान अध्यक्ष कृषि विकास बैंक हिमाचल प्रदेश ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की
तथा आयोजकों एवं प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए अपने विचार रखे। ।
संजय चौहान ने इस प्रतिस्पर्धा को युवाओं में वहुत बडे़ बदलाव लाने की तरफ एक सकारात्मक कदम बताते हुए कहा कि इससे युवाओं में खेल के प्रति सुभावना पैदा होगी तथा नशा बृति से दूर होंगे।
इस पुनीत कार्य में उन्होंने भविष्य में अपना पूर्ण सहयोग देने का भी आश्वासन दिया।