पूर्व एसपी गौरव सिंह के कार्य के चर्चे हर जगह :संजय कुंडू, कुल्लू की जनता आज भी उन्हें याद करती हैं और उनकी तैनाती दोबारा यहां चाहती हैं

0

कुल्लू के पूर्व एसपी गौरव सिंह के कार्य के चर्चे हर जगह :संजय कुंडू

कुल्लू की जनता आज भी उन्हें याद करती हैं और उनकी तैनाती दोबारा यहां चाहती हैं

भुंतर : मुनीष कौंडल

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

 

प्रदेश के पुलिस प्रमुख संजय कुंडू आज कुल्लू में पूर्व में रहे एसपी गौरव सिंह की तारीफ कर गए। वे इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट (आईटीएमएस) के बारे में बता रहे थे कि इस सिस्टम की बजह से प्रदेश पुलिस आज पूरे देश में नंबर वन पर है। इसी बीच संजय कुंडू ने कहा कि हमें गौरव है कि कुल्लू में रहे एसपी गौरव सिंह ने पहला आईटीएमएस स्थापित किया था और दूसरा आईटीएमएस सिस्टम मनाली में स्थापित हुआ था।
उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में 42 आईटीएमएस स्थापित है जबकि इनकी संख्या बढ़ाकर 150 की जा रही है।

उन्होंने कहा कि इस सिस्टम के स्थापित होने से जहां प्रदेश सरकार का राजस्व बढ़ा है वहीं पूरे देश में यह चर्चा है कि हिमाचल में पुलिस नहीं करती है। क्योंकि इस सिस्टम के स्थापित होने से पुलिस को अब वाहन गडकरी के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री के सामने एसपी कुल्लु रहे गौरव सिंह, एडिशनल एसपी सीएम सुरक्षा वृजेश सूद और मुख्यमंत्री के पीएसओ बलवंत सिंह भीड़ गए थे। एसपी गौरव ने बृजेश को थप्पड़ मारा दिया और बलवंत ने एसपी को लाते मारी थी। इसके बाद जयराम सरकार ने इन सबको लाइन हाजिर किया था।

बाद में अपने सिक्योरिटी को तो बहाल किया था और एसपी गौरव सिंह को फिर से एसपी नहीं लगाया गया। जबकि कुल्लू की जनता सरकार से मांग करती रही कि गौरव सिंह को बापस लाने की मांग करते रहे गए। गौरव सिंह के कार्य के चर्चे हर जगह है। इस प्रकरण में सरकार की भी काफी किरकिरी हुई थी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.