संजय सैनी के नेतृत्व में जिला कांगड़ा की इंटक होगी मजबूत
पालमपुर
संजय सैनी के नेतृत्व में जिला कांगड़ा की इंटक मजबूत होगी।
यह बात संजय चौहान चेयरमैन हिमाचल प्रदेश सहकारी कृषि एवम ग्रामीण विकास बैंक हिमाचल प्रदेश ने जिला कांगड़ा इंटक की कार्यकरिणी बैठक को संबोधित करते हुए कही।
वह विशेष अतिथि के रूप में बैठक में पधारे थे। उन्होंने कहा कि जैसे स्वर्गीय सीताराम सैनी की मजदूरों की भलाई के लिए सोच थी, उससे ज्यादा संजय सैनी पूरे जिला कांगड़ा में मजदूरों के हितों की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि आज जो मनरेगा में लोगों को रोजगार मिला है। वह स्वर्गीय सीताराम सैनी और उन जैसे महान लीडरों की सोच से सम्भव हो पाया है।
उन्होंने यह भी कहा कि इंटक कांग्रेस पार्टी का सबसे बड़ा अग्रणी संगठन है । यदि इंटक मजबूत होगी तो कांग्रेस अपने आप मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि हर इंटक सदस्य और पदाधिकारी का कर्तव्य बनता है कि वह मजदूरों का जहां भी शोषण हो रहा है, उसको उजागर करें और सरकार के समक्ष लाएं । आज जो भी डिमांड चार्ट मांग पत्र इंटके द्वारा मुझे सौंपा है, मैं व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री महोदय से विचार विमर्श करूंगा और जल्दी ही एक विशाल रैली इंटके की आयोजित की जाएगी। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री महोदय शिरकत करेंगे और मजदूरों की समस्याओं का निवारण उसे रैली में से ही करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरा
और सरकार का संजय सैनी व जिला कांगड़ा की इंटक को पूर्ण सहयोग मिलता रहेगा।
बृज बिहारी लाल बुटेल (पूर्व विस् अध्यक्ष)
जिला कांगड़ा इंटक की कार्यकरिणी की बैठक में बतौर मुख्यातिथि पधारे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी बुटेल ने कहा कि मेरे दोस्त स्वर्गीय सीताराम सैनी ने पूरी जिंदगी मजदूरों की सेवा के लिए लगा दी। वह समय समय पर मजदूरों की मांगों के बारे में मुझे मिलते रहते थे और हम दोनों आपस में विचार में वर्ष करके मजदूरों की मांगों का निवारण मुख्यमंत्री से करवाते थे । सीताराम सैनी जैसा इंटक में आज तक कोई नेता नहीं हुआ है। उन्होंने जितने भी कार्य किए वह स्मरणीय रहेंगे। मुझे पूरी आशा है की स्वर्गीय सीताराम सैनी के बेटे संजय सैनी भी उनकी तरह इंटक में काम करेंगे और जहां भी मेरी सेवा का काम होगा मैं स्वयं सरकार से भी समय-समय पर इंटक की मांगों के बारे में बात करता रहूंगा।
उमेश शर्मा (इंटक राज्य महासचिव)
इंटक के राज्य महासचिव उमेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा की शीघ्र ही इंटक की राज्य समिति की बैठक फरवरी के सेकंड वीक में शिमला में आयोजित की जाएगी। जिसमें सभी कामगारों की मांगों का एक सामूहिक मांग पत्र बनाया जाएगा और माननीय मुख्यमंत्री महोदय को सौंपा जाएगा उनसे आग्रह भी किया जाएगा कि राज्य स्तरीय इंटक की बैठक सरकार द्वारा जल्द ही बुलाई जाए।