संजय सैनी के नेतृत्व में जिला कांगड़ा की इंटक होगी मजबूत, बोले संजय चौहान, चेयरमैन

0
संजय सैनी के नेतृत्व में जिला कांगड़ा की इंटक होगी मजबूत
पालमपुर
Rajesh Suryavanshi, Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, CHAIRMAN : Mission Again st CURRUPTION, H.P., Mob : 9418130904, 898853960)
संजय सैनी के नेतृत्व में जिला कांगड़ा की इंटक मजबूत होगी।
SANJAY SAINI
Senior Journalist
यह बात संजय चौहान चेयरमैन हिमाचल प्रदेश सहकारी कृषि एवम ग्रामीण विकास बैंक हिमाचल प्रदेश ने जिला कांगड़ा इंटक की कार्यकरिणी बैठक को संबोधित करते हुए कही।
वह विशेष अतिथि के रूप में बैठक में पधारे थे। उन्होंने कहा कि जैसे स्वर्गीय सीताराम सैनी की मजदूरों की भलाई के लिए सोच थी, उससे ज्यादा संजय सैनी पूरे जिला कांगड़ा में मजदूरों के हितों की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि आज जो मनरेगा में लोगों को रोजगार मिला है। वह स्वर्गीय सीताराम सैनी और उन जैसे महान लीडरों की सोच से सम्भव हो पाया है।

उन्होंने यह भी कहा कि इंटक कांग्रेस पार्टी का सबसे बड़ा अग्रणी संगठन है । यदि इंटक मजबूत होगी तो कांग्रेस अपने आप मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि हर इंटक सदस्य और पदाधिकारी का कर्तव्य बनता है कि वह मजदूरों का जहां भी शोषण हो रहा है, उसको उजागर करें और सरकार के समक्ष लाएं । आज जो भी डिमांड चार्ट मांग पत्र इंटके द्वारा मुझे सौंपा है, मैं व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री महोदय से विचार विमर्श करूंगा और जल्दी ही एक विशाल रैली इंटके की आयोजित की जाएगी। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री महोदय शिरकत करेंगे और मजदूरों की समस्याओं का निवारण उसे रैली में से ही करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरा
और सरकार का संजय सैनी व जिला कांगड़ा की इंटक को पूर्ण सहयोग मिलता रहेगा।
बृज बिहारी लाल बुटेल (पूर्व विस् अध्यक्ष)
जिला कांगड़ा इंटक की कार्यकरिणी की बैठक में बतौर मुख्यातिथि पधारे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी बुटेल ने कहा कि मेरे दोस्त स्वर्गीय सीताराम सैनी ने पूरी जिंदगी मजदूरों की सेवा के लिए लगा दी। वह समय समय पर मजदूरों की मांगों के बारे में मुझे मिलते रहते थे और हम दोनों आपस में विचार में वर्ष करके मजदूरों की मांगों का निवारण मुख्यमंत्री से करवाते थे । सीताराम सैनी जैसा इंटक में आज तक कोई नेता नहीं हुआ है। उन्होंने जितने भी कार्य किए वह स्मरणीय रहेंगे। मुझे पूरी आशा है की स्वर्गीय सीताराम सैनी के बेटे संजय सैनी भी उनकी तरह इंटक में काम करेंगे और जहां भी मेरी सेवा का काम होगा मैं स्वयं सरकार से भी समय-समय पर इंटक की मांगों के बारे में बात करता रहूंगा।

उमेश शर्मा (इंटक राज्य महासचिव)
इंटक के राज्य महासचिव उमेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा की शीघ्र ही इंटक की राज्य समिति की बैठक फरवरी के सेकंड वीक में शिमला में आयोजित की जाएगी। जिसमें सभी कामगारों की मांगों का एक सामूहिक मांग पत्र बनाया जाएगा और माननीय मुख्यमंत्री महोदय को सौंपा जाएगा उनसे आग्रह भी किया जाएगा कि राज्य स्तरीय इंटक की बैठक सरकार द्वारा जल्द ही बुलाई जाए।

संजय सैनी( अध्यक्ष इंटक कांगड़ा) राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) जिला कांगड़ा की बैठक रोटरी भवन पालमपुर में इंटक के राज्य महासचिव उमेश शर्मा की अध्यक्षता ने सम्पन हुई।
बैठक में मुख्यातिथि के रूप में पूर्व विस् अध्यक्ष बृज विहारी लाल बुटेल, बिशेष अतिथि के रूप में चेयरमैन हिमाचल प्रदेश सहकारी कृषि एवम ग्रामीण विकास बैंक संजय चौहान उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला कांगड़ा इंटक अध्यक्ष संजय सैनी व यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा हिमाचल प्रदेश सहकारी कृषि एवम ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन संजय चौहान को मजदूरों की समस्याओं का मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में वह जल्द ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु से यूनियन की बैठक करवाकर गरीब मजदूरों की समस्याओं का निवारण करवाएं।

संजय सैनी ने कहा कि कामगार बोर्ड द्वारा पंजीकृत श्रमिकों को जो सुविधाएं मिलती थी, वह पिछली सरकार (बीजेपी) द्वारा बंद कर दी गई है।उन्हें पुनः शुरू किया जाए तथा मनरेगा मजदूरों को भी बोर्ड द्वारा पुनः बहाल किया जाए। सैनी ने बताया कि मजदूरों को जो सुविधाएं मिलती थी, जिनमें शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता, चिकित्सा सहायता, अंतिम संस्कार सहायता, मृत्यु, प्रस्तुति हेतु सहायता, शादी हेतु वित्तीय सहायता, महिलाओं को साइकिल, इंडक्शन हीटर, सोलर लैंप, वाशिंग मशीन आदि सुविधाएं शामिल थी।
इसके अतिरिक्त पेंशन सुविधा व अन्य लाभकारी योजनाएं जैसे भवन खरीद एवं निर्माण हेतु अग्रिम राशि, औजार खरीद हेतु अग्रिम राशि, अपंगता पेंशन एवं कर्मकार ट्रांसिट हॉस्टल आदि सुविधाएं का भी प्रावधान था। इन सभी सुबिधाओं को पिछली भाजपा सरकार द्वारा बंद कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री हमेशा ही गरीबों के हित मे ही कार्य कर रहे हैं, परन्तु कुछ अधिकारी पिछली सरकार (भाजपा) द्वारा लिए गए मजदूर विरोधी फैसलों को कांग्रेस सरकार बनने के दूसरे ही दिन (12 दिसम्बर 2022) लागू करवाने में कामयाव हो गए। इन फैसलों की समीक्षा करने के लिए इंटक के साथ मुख्यमंत्री की बैठक करवाकर इन्हें दोबारा से चालू करवाया जाए।
इस मौके पर इंटक ए सी सी वर्कर यूनियन के मुख्य संरक्षक राज कुमार चौहान, वीना शर्मा, महासचिव रमेश कुमार, आल हिमाचल वर्करज यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दीप धीमान, जिला कांगड़ा इंटक के महासचिव विनोद चौधरी, जिला कांगड़ा इंटक के सभी विस् क्षेत्रों के अध्यक्ष बनवीर, सिंकदर, देव राज, प्रकाश चौधरी, जोगिंदर, रामनीष पाधा, रिम्पल राणा, किशोर, अशोक चिव, करनैल सिंह, सुभाष ठाकुर, प्रीतम धीमान, सुरेंद्र शर्मा, पवन राणा, संजीव ठाकुर, सुरेश कुमार, अनिल धीमान, उत्तम मेहता, मदन लाल, जनमसिंह, सोनू, संजीव कुमार, चंद्र मोहन, अनूप राणा, ज्योति प्रकाश, मेहर चन्द, जिला कांगड़ा इंटक के सभी पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.