श्री संजीव चौहान (H.P.S), की अध्य़क्षता में पुलिस लाईन कुल्लू (बाशिंग) की सभागार में Crime-cum-Welfare Meeting का आयोजन



MUNISH KOUNDAL

CHIEF EDITOR
CHIEF EDITOR
#आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू श्री संजीव चौहान (H.P.S), की अध्य़क्षता में पुलिस लाईन कुल्लू (बाशिंग) की सभागार में crime-cum-welfare meeting का आयोजन किया गया । सभा में उप पुलिस अधीक्षक मनाली श्री क्षमा दत्त शर्मा (H.P.S.), उप पुलिस अधीक्षक जिला मुख्यालय श्री राजेश कुमार (H.P.S.), उप पुलिस अधीक्षक बंजार श्री शेर सिंह (H.P.S.), के साथ सभी पुलिस थाना के प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव चौहान (H.P.S), ने welfare meeting में उपस्थित कुल्लू जिला के सभी थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मचारियों द्वारा बताई गई समस्याओं को सुना व उनका समाधान किया तथा लम्बित कल्याणकारी मुद्दों पर शीघ्र कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट सम्बन्धित प्रभारियों से प्राप्त की गई।
#Crime meeting के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कुल्लू जिला में इस माह के दौरान घटित अपराधों की सभी थाना प्रभारियों से जानकारी ली तथा अभियोगों के शीघ्र निपटारे हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।



