सहायक आयुक्त विकास एवं खंड विकास अधिकारी संकल्प गौतम ने किया जागृति ग्राम संगठन कस्टम हायरिंग सेंटर का शुभारंभ,बीडीओ ने महिलाओं को एन आर एल एम के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह के फायदे बताए
पालमपुर
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के सौजन्य से विकास खंड भवारना की ग्राम पंचायत अरला में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जागृति ग्राम संगठन कस्टम हायरिंग सेंटर का शुभारंभ सहायक आयुक्त विकास एवं खंड विकास अधिकारी संकल्प गौतम ने किया।
संकल्प गौतम ने बताया कि इस सेंटर के लिए जागृति ग्राम संगठन को विभाग की तरफ से चार लाख रुपए का अनुदान कृषि उपकरणों की खरीद हेतु मुहैया करवाया गया है।
इसमे पावर बीडर, ब्रश कटर, बीट थ्रेशर, पैड़ी थ्रेशर, स्प्रे पंप जैसे कृषि उपकरण खरीद किए गए हैं।
संगठन द्वारा इन उपकरणों को ग्रामीण महिलाओं/किसानों को सस्ती दरों पर किराए पर दिया जाएगा और यहां से अर्जित आय को महिलाओं के उत्थान हेतु व्यय किया जाएगा।
इस अवसर पर बीडीओ ने महिलाओं को एन आर एल एम के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह के फायदे बताएं।
इस मौके पर प्रधान ग्राम पंचायत अरला सुनीता देवी, उपप्रधान विजय कुमार, एल एस ई ओ रमा सूद, ग्राम संगठन के प्रधान पुण्या देवी, सचिव पूनम कुमारी, एलवीटीसी भवारना ममता वर्मा, सुमन, शशि बाला, गुड्डी देवी सहित 8 स्वयं सहायता समूह के लगभग 60 सदस्य ने भाग लिया।