संत निरंकारी मिशन द्वारा 75वें अमृत महोत्सव प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन परियोजना का शुभारंभ

0
DENTAL RADIANCE HOSPITAL
DENTAL RADIANCE HOSPITAL, PALAMPUR

संत निरंकारी मिशन द्वारा 75वें अमृत महोत्सव प्रोजेक्ट के अंतर्गत
स्वच्छ जल स्वच्छ मन परियोजना का शुभारंभ

Munish Koundal

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

मनाली संत निरंकारी मिशन के जोनल इंचार्ज डॉ राम किशन अभिलाषी ने जानकारी देते हुए बताया कि संत निरंकारी मिशन द्वारा आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राज पिता जी के पावन सानिध्य में दिनांक 26 फरवरी दिन रविवार को अमृत परियोजना के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन का शुभारंभ किया जाएगा।

इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण तथा इसके बचाव हेतु अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाना एवं उन्हें क्रियान्वित रूप देना है इस परियोजना के मुख्य बिंदु जल गांव की स्वच्छता एवं स्थानीय जनता के बीच जागरूकता अभियान के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करना है l

बाबा हरदेव सिंह जी द्वारा समाज कल्याण हेतु जीवन पर्यंत अनेक कार्य किए गए जिसमें स्वच्छता एवं वृक्षारोपण , रक्तदान शिविर अभियान का शुभारंभ प्रमुख है और उन्हीं की शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष संत निरंकारी मिशन द्वारा निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशन में अमृत परियोजना का आयोजन किया जा रहा है संत निरंकारी मिशन के सचिव जोगिंदर सुखीजा ने इस परियोजना संबंधित जानकारी दी यह परियोजना संपूर्ण भारत वर्ष के लगभग 1000 स्थानों के 730 शहरों 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विशाल रूप से आयोजित की जाएगी l इस परियोजना में निरंकारी मिशन के करीब 1.5 लाख स्वयंसेवक भी सहयोग द्वारा स्वच्छ जल स्वच्छ मन और जल निकायों जैसे समुद्र तट नदियां झीलें तालाब कुएं पोखर जोहड़ विभिन्न झरनों की टंकियों नालियों और जल धाराओं इत्यादि को स्वच्छ एवं निर्मल बनाएंगे मिशन की लगभग 750 शाखाएं इस अभियान में सम्मिलित होगी और आवश्यक पड़ने पर अलग-अलग शाखाएं क्षेत्रों में सामूहिक रूप से इन सभी गतिविधियों में अपना योगदान l
नदियां इस अभियान में प्रमुख नदियों को भी सम्मिलित किया जाएगा जिसमें मुख्यता उत्तरी भारत में ब्यास , पार्वती,गंगा ,यमुना और दादरा क्षेत्रीय क्षेत्र से धवल बेतिया नर्मदा कृष्णा तारा सेल नदी और क्षेत्र से सागर मति माही तथा पूर्वी क्षेत्र से महानदी गोदावरी और दक्षिण क्षेत्र से कृष्णा डेल्टा को भी l
समुद्र तटों एवं नदियों की स्वच्छता हेतु प्रयोग की जाने वाली प्रणालियां प्राकृतिक जल वाले क्षेत्रों में पाया जाने वाला प्लास्टिक कचरा अपशिष्ट पदार्थ झाड़ियां अपशिष्ट खाद्य पदार्थ को हटाकर समुद्र तटों घाटी एवं नदियों के किनारों की सफाई मिशन के स्वयंसेवक द्वारा की जाएगी इसके अतिरिक्त प्राकृतिक एवं कृत्रिम जल स्त्रोतों में पाई जाने वाली कई को जाली की छवियों द्वारा उन उपकरणों की सहायता से हटाया जाएगा।

इसके अतिरिक्त रास्तों की सफाई और आसपास के क्षेत्रों में घूमने एवं चलने वाले स्थानों को सूचित करने हेतु वृक्ष एवं अन्य झाड़ियों को स्वयं सेवक के समूह द्वारा लगाया जाएगा ताकि पर्यावरण हरित एवं सुंदर रहे l
जिला कुल्लू संत निरंकारी मिशन के अनुयायी धार्मिक पर्यटन स्थल मणिकर्ण में 75 वें अमृत महोत्सव प्रोजेक्ट को स्वच्छ जल और स्वच्छ मन के रूप में 26 फरवरी को चलायेगा अभियान l

Leave A Reply

Your email address will not be published.