पालमपुर में  जल्द खुल रहा है संतोष शैलजा मेमोरियल आई हॉस्पिटल

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस आंखों का अस्पताल

0

पालमपुर में  जल्द खुल रहा है संतोष शैलजा मेमोरियल आई हॉस्पिटल 

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस आंखों का अस्पताल 

INDIA REPORTER NEWS
PALAMPUR : INDIA REPORTER BUREAU

पालमपुर में बहुत जल्द अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस संतोष शैलजा मेमोरियल आई हॉस्पिटल खुलने जा रहा है जोकि आंखों के रोगियों के लिए वरदान सिद्ध होगा। यहां उन सब बीमारियों का हर सम्भव इलाज होगा जिनके लिए मरीजों को आज तक प्रदेश से बाहर के अस्पतालों में रेफर किया जाता रहा है जिससे होने वाले भारी आर्थिक बोझ व समय की बचत का हम भरोसा दिलाते हैं।
डॉ. एस. के. शर्मा, पूर्व डायरेक्टर रोटरी आई हॉस्पिटल मारंडा पालमपुर जोकि पूर्व मुख्यमंत्री श्री शान्ता कुमार जी की धर्मपत्नी श्रीमती संतोष शैलजा की मधुर स्मृति में आंखों का अत्याधुनिक अस्पताल शुरू करने जा रहे हैं, ने मीडिया को बताया कि पालमपुर में आंखों से जुड़ी उच्च स्तर की बीमारियों का ईलाज करवाने के लिये अब बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब सभी सुविधाएं पालमपुर में ही उपलब्ध होंगी, इस पर करोड़ों रुपये व्यय होंगे। योग्य डॉक्टर होंगे।
Dr S K Sharma ने कहा कि श्रीमती संतोष शैलजा व उनके परिवार के साथ उनका घनिष्ठ संबंध था, पिछले कई वर्षों से। वह श्रीमती संतोष शैलजा से इतने प्रभावित थे कि कई वर्ष पहले ही उन्होंने ध्येय कर लिया था कि वह संतोष शैलजा मेमोरियल ट्रस्ट आई हॉस्पिटल की स्थापना पालमपुर में करेंगे उनके जीते जी, मगर दुख इस बात है कि वह जीते जी इस सपने को साकार रूप नहीं दे पाई लेकिन अब उनकी याद में इस सपने को साकार रूप दिया जाएगा।
अंत में डॉ शर्मा ने बताया कि उन्होंने जनता के दुःख निवारण का प्रण लिया है और इस कार्य में स्थानीय गणमान्य लोगों व सभी प्रिय लोगों के सहयोग से ही वह इस अति आधुनिक अस्पताल की सृजना करने में समर्थ हो पायेंगे अतः उनका सहयोग अति आवश्यक रहेगा। सर्वसम्मति व सर्वसाधारण के सहयोग से ही किसी महान कार्य  का उदय होता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.