संतोष सूद जी की रचना उन सभी के लिए जिन्होंने बिता दिए अपने परिवार के लिए* *21 से 55-60 वर्ष कमाने में

0
GOPAL EMPORIUM

SANTOSH SOOD

GOPAL EMPORIUM, PALAMPUR

Mob…9816030760

*उन सभी को जिन्होंने*
*अपने परिवार के लिए*
*21 से 55-60 वर्ष कमाने में*
*व्यस्त रहे। आज उनके*
*लिए समर्पित एक*
*छोटी सी रचना*

*कैसे कटा 21 से 60*
*तक का यह सफ़र,*
*पता ही नहीं चला ।*😔

*क्या पाया, क्या खोया,*
*क्यों खोया,*
*पता ही नहीं चला !*😒

*बीता बचपन,*
*गई जवानी*
*कब आया बुढ़ापा,*
*पता ही नहीं चला ।*🤔

*कल बेटे थे,*
*कब ससुर हो गये,*
*पता ही नहीं चला !*😊

*कब पापा से*
*नानु बन गये,*
*पता ही नहीं चला ।* 😜

*कोई कहता सठिया गये,*
*कोई कहता छा गये,*
*क्या सच है,*
*पता ही नहीं चला !*😉

*पहले माँ बाप की चली,*
*फिर बीवी की चली,*
*फिर चली बच्चों की,*
*अपनी कब चली,*
*पता ही नहीं चला !*😀

*बीवी कहती*
*अब तो समझ जाओ,*
*क्या समझूँ,*
*क्या न समझूँ,*
*न जाने क्यों,*
*पता ही नहीं चला !*🤷‍♀️

*दिल कहता जवान हूँ मैं,*
*उम्र कहती है नादान हूँ मैं,*
*इस चक्कर में कब*
*घुटनें घिस गये,*
*पता ही नहीं चला !*😱

*झड़ गये बाल,*
*लटक गये गाल,*
*लग गया चश्मा,*
*कब बदली यह सूरत*
*पता ही नहीं चला !*🧖🏽‍♂️

*समय बदला,*
*मैं बदला*
*बदल गई* *मित्र-*
*मंडली भी*
*कितने छूट गये,*
*कितने रह गये मित्र,*
*पता ही नही चला*😨

*कल तक अठखेलियाँ*
*करते थे मित्रों के साथ,*
*कब सीनियर सिटिज़न*
*की लाइन में आ गये,*
*पता ही नहीं चला !*😒

*बहु, जमाईं, नाते, पोते,*
*खुशियाँ आई,*
*कब मुस्कुराई उदास*
*ज़िन्दगी,*
*पता ही नहीं चला ।*😊

*जी भर के जी लो प्यारे*
*फिर न कहना कि ..*

*”मुझे पता ही नहीं चला।*

Leave A Reply

Your email address will not be published.