अनहोनीओं के होने से पहले सरकार अपना फर्ज निभाएं:सरदार हंस पाल सिंह

अनहोनीओं के होने से पहले सरकार अपना फर्ज निभाएं:सरदार हंस पाल सिंह

0

अनहोनीओं के होने से पहले सरकार अपना फर्ज निभाएं:सरदार हंस पाल सिंह

INDIA REPORTER TODAY

UNA : MAHESH GAUTAM

Mahesh Gautam
District bureau chief

DISTT BUREAU CHIEF

हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के सलाहकार सरदार हंस पाल सिंह ने व्यापारियों की चिंता करते हुए सरकार से अपील की है कि अनहोनीओं के होने से पहले सरकार को अपना दायित्व निर्वाह करना पड़ेगा पिछले वर्ष 22 मार्च के दिन भारतवर्ष में लॉकडाउन लगाया गया, भारत सरकार को लोक डाउन के दौरान जनता की सभी जिम्मेदारियों का निर्वाह करना चाहिए भारत सरकार द्वारा बड़े-बड़े राहत पैकेज दिए गए और जनहित की भलाई में खर्चे गए लेकिन जिन व्यापारियों की दुकानें बंद करवा रखी है ट्रांसपोर्ट की बस से बंद करवा रखी है जो शिक्षण संस्थान बंद करवा रखे हैं मेरा कहने का मतलब है कि जो जो व्यापार सरकार ने बंद करवा रखे हैं, जो करोना काल में घर में फ्री बैठे हैं , जिनके खर्चे तो हो रहे हैं लेकिन इनकम ना के बराबर है, जिन लोगों ने बैंक से लोन लेकर अपने कारोबार शुरू कीजिए लेकिन 2 साल से कोई इनकम नहीं हुई जिनको सरकार ने बेवकूफ बनाया पहले बोला ब्याज माफ हो जाएगा बाद में वही ब्याज ,ब्याज के ऊपर ब्याज लगा कर वसूल किया उनके बारे में सरकार ने कुछ नहीं सोचा, इसलिए अब जनहित की भलाई में भारत सरकार को एक और पैकेज उन सभी लोगों के लिए देना चाहिए जिसमें विशेषकर व्यापारी वर्ग( जिसमें वह सभी व्यापारी शामिल है जिन्होंने अपना पैसा लगाकर जा बैंक से लोन लेकर अपने व्यापार चलाएं हैं और हर व्यापारिक क्षेत्र के लोग इसमें शामिल हैं) के लिए और उन पर निर्भर लोगों की सैलरी की व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए जितने दिन व्यापारिक संस्थान बंद रहे हैं इतने दिन व्यापारियों के लिए धन की व्यवस्था पैकेज के रूप में करें और जब काम ही ना चला हो तो बैंक लोन का ब्याज जिन व्यापारियों के घर बैंक के पास प्लज पड़े हैं क्योंकि उन्होंने 2 साल से कुछ कमाया नहीं है उनका वह लोन सरकारी पैकेज द्वारा माफ होना चाहिए और मार्च 2020 के बाद जो लोग बैंकों में डिफाल्टर हो गए हैं उनके सभी प्रकार के टैक्स और लोन माफ किए जाएं क्योंकि इसमें उनका कोई दोष नहीं है वह सब भारत सरकार के आदेशाअनुसार ही अनुसरण कर रहे हैं लेकिन भारत सरकार उनके साथ कहां खड़ी है यह भी एक सोचने का विषय है इसके ऊपर तुरंत निर्णय लिया जाए मैं भारत देश के प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि जो भी लोग आपके आदेशानुसार दुकानें बंद, स्कूल, अन्य व्यापारिक संस्थान बंद करके बैठे हैं जॉब छोड़ कर घर बैठे हैं उनको आर्थिक सहायता की व्यवस्था करें और जिन व्यापारियों ने बैंक के लोन ले रखे हैं उनके बैंक के लोन माफ कर दिए जाएं यह एक बहुत ही निर्णायक कार्य होगा जिससे व्यापारी सकून से जी भी सकता है और मर भी सकता है क्योंकि यह जो मानसिक परेशानी व्यापारियों को हो रही है इससे निजात दिलाने का यह सबसे बड़ा तरीका है कि सभी व्यापारियों के छोटे-मोटे लोन और टैक्स माफ कर दिए जाएं इसके लिए भारत सरकार एक विशेष पैकेज की व्यवस्था करें यह करोना काल में आम जनता के लिए विशेष राहत होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.