शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता को दी जा रही प्राथमिकता: सरवीण
प्राथमिक पाठशाला बासा में अतिरिक्त कमरों का किया शिलान्यास
शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता को दी जा रही प्राथमिकता: सरवीण
प्राथमिक पाठशाला बासा में अतिरिक्त कमरों का किया शिलान्यास
सामाजिक अधिकारिता मंत्री ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं
धर्मशाला, 20 अगस्त। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर विकास के लिए बजट में उल्लेखनीय वृद्धि की कई है। वे आज शाहपुर विधान सभा क्षेत्र में 3 लाख 15 हजार रुपये की लागत से राजकीय प्राथमिक पाठशाला बासा के अतिरिक्त कमरे का शिलान्यास करने के उपरांत बोल रही थीं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश से राजकीय विद्यालयों में पढ़ रहे पहली से 12वीं कक्षाओं के लगभग 8.31 लाख विद्यार्थियों को स्कूल वर्दी के दो – दो सेट दिए जा रहे हैं योजना के तहत गत वर्ष लगभग 23.48 करोड रुपए व्यय किये गए हैं, जिससे 5 लाख से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हुए ।
सरवीण चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कार्यभार संभालते ही वृद्धजनों को सम्मान देते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आयु सीमा को बिना किसी आय सीमा के 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 6 लाख 9 हजार लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन् प्रदान की जा रही है तथा इस वर्ष इस योजना के तहत अब तक 256 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में इस योजना के तहत एक लाख बतीस हजार लोगों को लाभ मिल रहा है तथा इस वर्ष में अब तक लगभग 96 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है ।
उन्होंने बताया कि महिला मंडल भवन बासा के लिए जमीन उपलब्ध होने पर 5 लाख की लागत से जल्द ही निर्माण करवा दिया जायगा ।
सरवीण चौधरी ने कहा प्रदेश सरकार ने हर गरीब परिवार को अपनी पक्की छत उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में अब तक 4 हजार 500 मकान आवंटित किए गए हैं । इसके अतिरिजत प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 9 हजार मकान निर्मित किये गए हैं। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 5 हजार से अधिक मकान निर्मित किए गए हैँ ।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने बासा में लोगों की समस्याओं को सुना। अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए ।
इस अवसर एक्स ई एन विद्युत पुनीत सोंधी, महासचिव अमरीश परमार ,हिमाचल शिक्षक महासंघ प्रान्त अध्यक्ष पवन कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी प्रीतम ठाकुर, कमलेश पठानिया, हेड टीचर अमिता देवी, भनाला प्रधान सुषमा कुमारी , उपप्रधान भनाला जन्म सिंह, प्रधान घरो तिलक शर्मा, एडवोकेट दीपक अवस्थी, उप प्रधान योग राज चड्ढा ,पूर्व चेयरमैन विजय ,ब्लॉक चौयरमैन अंजू ठाकुर, ऋषभ, राकेश मनु, रजनी, निर्मला देवी सहित काफी संख्या में अधिकारी कर्मचारी व लोग उपस्थित रहे ।