Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
INDIA REPORTER NEWS
SHAHPUR : RAJESH MAHAJAN
नगर पंचायत शाहपुर के सुनियोजित एवं सुव्यवस्थित विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 50 लाख की राशि स्वीकृत की गई है जिसकी 32 लाख की पहली किश्त जारी कर दी गई है। यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमती सरवीन चौधरी ने रविवार को देते हुए कहा कि इस राशि से सभी वार्डों में स्ट्रीट लाईटें, रास्तों व नालियों का सुधार, पार्क व पार्किंग तथा विशेषकर सफाई व्यवस्था को फूलप्रूफ बनाने के लिए डस्टबिन इत्यादि सुविधाओं का सृजन किया जाएगा ।
उन्होने कहा कि शाहपुर को नगर पंचायत का दर्जा प्रदान करना उनका एक सपना था जिसके लिए उनके द्वारा भरसक प्रयास किए गए है । उन्होने बताया कि नगर पंचायत शाहपुर के विकास के लिए पाषर्दों एवं कार्यकारी अधिकारी द्वारा 50 लाख की मांग की गई थी जिसकी 32 लाख की पहली किश्त नगर पंचायत के खाते में आ चुकी है ।
उन्होने इस राशि को जारी करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज का आभार व्यक्त किया है ।
उन्होने एसडीएम एवं कार्यकारी अधिकारी नगर पंचायत शाहपुर डॉ0 मुरारी लाल को निर्देश दिए कि सभी औपचारिकताओं को पूर्ण करके विकास कार्यों को अविलंब आरंभ किए जाएं ताकि शहर के लोगों को बेहतरीन नागरिक सुविधाएं मिल सके । उन्होने कहा कि नगर पंचायत में सीवरेज सुविधा प्रदान करने के लिए एक प्रोजेक्ट तैयार करके सरकार को भेजा जाएगा । उन्होने कहा कि शाहपुर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जाएगा ताकि यह कस्बा प्रदेश में स्वच्छता का मॉडल बनकर उभर सके ।
नगर पंचायत शाहपुर के पाषर्दों के अतिरिक्त निशा शर्मा, आजाद सिंह और शुभम ठाकुर ने 50 लाख की राशि स्वीकृत करवाने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमती सरवीण चौधरी का आभार व्यक्त किया ।
*EDITOR-in-CHIEF*
– HIMACHAL REPORTER NEWS,
– NEWSTIME REPORTER TV,
– INDIA REPORTER TODAY- NEWS WEB PORTAL,
*CHAIRMAN*
MISSION AGAINST CORRUPTION, N.G.O.
*PALAMPUR*
Mob ;: 9418130904, 8988539600