सतपाल सत्ती ने चड़तगढ़ में किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण
सतपाल सत्ती ने चड़तगढ़ में किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण
सतपाल सत्ती ने चड़तगढ़ में किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण
ऊना, (19 जुलाई) – छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने रविवार सांय ग्राम पंचायत चड़तगढ़ में सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मंे विभिन्न प्रकार के सामाजिक आयोजनों के लिए उपयुक्त स्थान नहीं मिल पाता। यहां इस सामुदायिक भवन निर्मित होने से स्थानीय लोगों को अपने सामाजिक समारोहांे का आयोजन कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण स्तर पर आधारभूत सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है। ऊना विधानसभा क्षेत्र के गंावों में गलियों, सड़कों, स्कूलों, पंचायत भवनों, नालियों, पुलियों को एक व्यवस्थित ढंग से नया रूप दिया जा रहा है।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि ऊना विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले प्रत्येक गांव का समान रूप से विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चड़तगढ़ के मुहल्ला राड़ां में सिचाई की समस्या के निदान के लिए हाल ही में 45 लाख रूपये की लागत से रिग का निर्माण करके लोगों को समर्पित किया गया है।
उन्होंने लोगों की मांग पर महार्षि बाल्मिकी मंदिर के रास्ते के निर्माण के स्थानीय पंचायत प्रधान को शीघ्र व्यय आकलन तैयार करने के लिए कहा तथा पांच लाख रूपये की राशि मौके पर ही स्वीकृत की।
इससे पहले सत्ती ने ग्राम पंचायत चड़तगढ़ के पंचायत घर में लोगों की समस्याओं को सुना तथा पंचायत घर के प्रांगण में पौधारोपण भी किया।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, एमसी मैहतपुर बसदेहड़ा की अध्यक्षा अंजू वाला, खादी बोर्ड के निदेशक सागर दत्त भारद्वाज, चड़तगढ़ के प्रधान सतपाल ऐरी, उपप्रधान भूषण दत्त भारद्वाज, महार्षि वाल्मिकी मंदिर कमेटी के प्रधान राशि पाल, हरि देव, सोड़ी राम, गौरी लाल, प्रेम, मोहन लाल, हरीश, रमा सहित अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।