सत्ती ने शौचालयों के लिए 96 लाभार्थियों को 11.52 लाख रुपए की आर्थिक मदद वितरित की

सत्ती ने शौचालयों के लिए 96 लाभार्थियों को 11.52 लाख रुपए की आर्थिक मदद वितरित की

0

सत्ती ने शौचालयों के लिए 96 लाभार्थियों को 11.52 लाख रुपए की आर्थिक मदद वितरित की

INDIA REPORTER TODAY

UNA : MAHESH GAUTAM

Mahesh Gautam
District bureau chief

सतपाल सत्ती ने कहा कि कोरोना संक्रमण घटा, लेकिन जागरूक रहना भी आवश्यक
ऊना, 18 जून: छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज जिला परिषद भवन में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत 11 पंचायतों के 96 लाभार्थियों को शौचालयों के निर्माण के लिए कुल 11 लाख 52 हजार रूपये के स्वीकृत पत्र वितरित किए। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत प्रत्येक लाभार्थी को शौचालय निर्माण के लिए सरकार 12 हजार रुपए की मदद प्रदान करती है।


इस अवसर पर सतपाल सत्ती ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण लोगों के घर-द्वार तक पहुंचना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का फायदा उठा सकें। उन्होंने पंचायत प्रधानों को निर्देश दिए कि बुढ़ापा पेंशन तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित लाभार्थियों के फॉर्म संबंधित विभाग को भिजवाएं।


सत्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में कोरोना काल में भी वर्तमान प्रदेश सरकार निरंतर विकास कार्य करवा रही है। उन्होंने उपस्थित पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से अपील की कि वह अपने क्षेत्र में लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए छोटे-छोटे रक्षा सूत्रों का पालन करने को कहें, ताकि लोगों का कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके। सत्ती ने कहा कि हालांकि पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण घटा है, लेकिन फिर भी सचेत रहना आवश्यक है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि सार्वजनिक स्थानों पर हर समय मास्क पहनने, दो गज की दूरी जरूर बनाए रखने, हाथ धोने अथवा एल्कोहल युक्त सेनिटाइजर के इस्तेमाल को लेकर जनता को जागरूक करें। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए भी कहा, क्योंकि टीका लगवाकर ही इस वैश्विक महामारी से बचाव हो सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों को कोविड वैक्सीन के प्रति जागरूक करने और टीके की दोनों डोज लेने के लिए प्रेरित करना आवश्यक है।
इससे पूर्व भाजपा मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी, जिला परिषद सदय अशोक धीमान, एपीएमसी अध्यक्ष बलवीर सिंह बग्गा, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि, खंड विकास अधिकारी ऊना रमणबीर सिंह चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.