सत्ती ने लालासिंगी में उठाऊ पेयजल योजना का किया लोकार्पण

सत्ती ने लालासिंगी में उठाऊ पेयजल योजना का किया लोकार्पण

0

सत्ती ने लालासिंगी में उठाऊ पेयजल योजना का किया लोकार्पण

4527 लोगों को इस योजना का मिलेगा लाभ

ऊना

Mahesh Gautam
District bureau chief

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना उपमंडल के लालसिंगी में 71.50 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित उठाऊ पेयजल योजना का लोकार्पण किया। इस पेयजल योजना से लालसिंगी गांव के 3379 व्यक्यिों तथा 1148 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों की काफी लंबे से चली आ रही पानी की समस्या का समाधान किया गया है। सत्तपाल सिंह सत्ती ने कहा कि जल जीवन मिश्न के तहत सरकार द्वारा ऊना में हर घर में नल से जल की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
इस अवसर पर सतपाल सत्ती ने बताया कि ऊना विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में सड़क, शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य, कृषि सहित अन्य क्षेत्रों में आधारभूत ढांचों को विकासित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की सुविधा के लिए गलियों, नालियों को पक्का किया जा रहा है। इसके अलावा शिक्षण संस्थानों के भवनांे का सुधारीकरण व सौंदर्यकरण किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी गांवों और बस्तियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जल जीवन मिशन योजना आरंभ की गई है। इस योजना के तहत प्रदेश में जुलाई 2022 तक सभी घरों को नल से स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाया जायेगा।
इस अवसर पर कांगड़ा सहकारी बैंक के निदेशक बलवंत ठाकुर, उप प्रधान लाल सिंगी हरबंस लाल, पूर्व प्रधान, हंसराज, पूर्व प्रधान तिलक राज, सरपंच संजीव कुमार संजू, पूर्व सरपंच सुखदेव, पन्ना प्रमुख पवन कुमार सहित अन्य उपस्थि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.