स्व साहनी जी व स. हवेला सिंह जी को सादर नमन, शनि सेवा सदन के परविंदर भाटिया की दीर्घायु हो : डॉ लेख राज शर्मा

0
Dr S K Sharma
Dr. Sushma Sood, Lead Gynaecologist
Dr. Sushma women care hospital
Dr K S SHARMA, DIRECTOR
Dr S K Sharma
DENTAL RADIANCE HOSPITAL
In DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALmpur
DENTAL RADIANCE HOSPITAL
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
DENTAL RADIANCE
Dr. Prem Raj Bhardwaj
BHARDWAJ MULTISPECIALITY HOSPITAL ARLA PALAMPUR
Dr. Lekh Raj Sharma, Chowki Khalet, PALAMPUR

Dr. Lekh Raj Sharma, 

Khalet, Palampur

 

सबसे पहले सादर नमन उन दो दिव्य विभूतियों को एक स्वर्गीय श्री कृष्ण लाल साहनी जी ( मेरा भी ये सौभाग्य रहा कि मैं अक्षर इनसे मिलता रहता था बहुत ही मृदु भाषी और हंसमुख और स्वर्गीय सरदार हवेला सिंह जी , ये भी बड़े मौजी थे , राजेश जी !

*💥परविंदर भाटिया करोड़ों रुपए की लागत से पालमपुर में निर्माण करेंगे विशाल शनि मंदिर और मुफ़्त वृद्ध आश्रम का*

*🌹शनि सेवा सदन: सेवा, अविरल प्रवाह, श्रद्धा और समर्पण की बहती धारा*

परविंदर भाटिया करोड़ों रुपए की लागत से निर्माण करेंगे विशाल शनि मंदिर और मुफ़्त वृद्ध आश्रम का, शनि सेवा सदन: सेवा, अविरल प्रवाह, श्रद्धा और समर्पण की बहती धारा

इनका जिक्र जब आपकी कलम से आया तो बहुत खुशी हुई , क्यों ? क्योंकि इमारत बड़ी हो या छोटी उनकी नींव के पत्थर अक्षर नीचे दव कर अदृश्य ही हो जाते हैं , इनका आपसे जिक्र करने के लिए आदरणीय भाटिया जी की उच्च सोच को भी मेरा सलाम , क्योंकि आम तोर पर देखा गया है कोई भी ऊपर उठने पर” मैं” ही कहता है और यहां उन विभूतियों का जिक्र भाटिया जी द्वारा है जिनके आशीर्वाद , सहयोग और प्रेरणा से ” शनि सेवा सदन वजूद में आया और आज ये एक वट वृक्ष की तरह है जिसके आश्रय में हजारों जरूरतमंद , दुखी , चाहे वो इंसान हैं, गौ माता है , गौ वंश है , कोई जानवर या पक्षी ही क्यों न हो,
” तूफानों की क्या औकात जब चिरागों में होंसला हो जगमगाने का ” जी राजेश जी ! ये लाइनें मैं आदरणीय श्री परमिंदर भाटिया, संस्थापक अध्यक्ष शनि सेवा सदन पालमपुर जी के विषय में लिख रहा हूं क्योंकि भाटिया जी को इस अविरल सेवा में न जाने कितनी ही मुश्किलें आईं , कितनी ही बाधाएं आईं मगर भाटिया जी वो चिराग निकले जिन्होंने इन मुश्किलों में भी अपनी लो को मधम नही होने दिया , अगर भाटिया जी के बीस सालों के सेवा के सफर की लिखने की बात
की जाए तो मेरे क्या किसी भी लिखने वाले को शब्दों के लिए कोई भी शब्द कोष ही छोटा पड़ जाए और आज तक की सेवाएं सभी के सामने ही हैं लेकिन यहां मैं एक बात स्पष्ट तौर पर लिखना चाहूंगा कि अगर भाटिया जी का सेवा सोच इतना ऊंचा नहीं होता तो शायद प्रशासन और शासन को भी शर्मिंदा होना पड़ता , हमारे पालमपुर ने म्युनिसिपल कमेटी के सफर से नगर निगम तक का सफर तय कर लिया मगर सवाल उठता है और कोई भी बुद्धिजीवी ये सवाल उठा सकता है कि बेशक निगम बनने के बाद बहुत महंगे महंगे शौचालय बने , शहर सोलर और हाई मास्क लाइटों से रोशन हुआ , गलियां और सड़कें पेवर से सजी लेकिन मूल भूत सुविधाओं के विषय में विचार आज तक भी नहीं हुआ , अच्छा हो कि मेरे न लिखने से ही इस बात को शासन और प्रशासन समझे कि मेरा इशारा क्या है ? हां , एक बात का जिक्र करना चाहूंगा बार बार अनुरोध करने पर भी शासन या प्रशासन की तरफ से मोक्ष वाहन को कहीं सुरक्षित खड़ा करने के लिए कोई स्थान चिन्हित नहीं किया गया और दूसरा जैसा कि मैं पहले भी गुजारिश करता आया हूं और उस दिन कन्या शगुन योजना में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य सभा सांसद सुश्री इंदू गोस्वामी जी से भी अनुरोध किया था कि किसी भी सार्वजनिक मंच पर भाटिया जी को इनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जरूर सम्मानित किया जाए , देखते हैं इस गुजारिश का क्या बनता है, भाटिया जी की सेवा सबसे अलग और तुरंत और अनूठी हैं और इन सेवाओं को देख कर मैं ये भी लिखने से गुरेज नहीं करूंगा कि पालमपुर फिर से मुख्यमंत्री दे सकता है, विधान सभा अध्यक्ष दे सकता है , मंत्री दे सकता है मगर आने बाली सदियों में दूसरा परमिंदर भाटिया नहीं दे सकता , इस व्यक्तित्व का होना तो दूर कोई होने की कल्पना भी नहीं कर सकता, ये रात या दिन में, धूप या ठंड में या बर्षात में कभी सेवा से रुके नहीं हैं और जब भी बात हो के भाटिया जी फलां सेवा बहुत कठिन और जोखिम भरी थी तो हंसते हंसते और बहुत ही धैर्य से एक ही जवाब मिलता है कि बस ” रब ईदां ही चलाई रखे ”
भाटिया जी का ड्रीम का ड्रीम प्रोजेक्ट एक वृद्धाश्रम जिसको वो हर सुविधा से इस प्रकार लैस करना चाहते हैं कि इसका नाम वृद्धाश्रम नहीं बल्कि ” स्वर्गाश्रम ” रखना चाहते हैं, इसके लिए बहुत कठिनाइयां और रुकावटें भी आईं मगर भाटिया जी अपनी व्यवस्ताओं के बाबजूद भी पीछे नहीं हटे और बहुत जल्दी इसका नींव पत्थर रख कर इसका निर्माण शुरू हो जाएगा और अगर नियत नेक हो भगवान पर विश्वास हो तो हर सोच साकार हो जाती है शनि जी पर विश्वास और अपार श्रद्धा से इसी जमीन के साथ शनि देव के भव्य मंदिर का निर्माण भी होगा , इसके लिए भाटिया जी के साथ साथ सदन के समस्त पूजनीय सदस्य , सेवकऔर सहयोगी बधाई और प्रशंशा के पात्र हैं , सभी को मेरा सादर प्रणाम
हां , मेरा स्पेशल सादर प्रणाम रहेगा श्रीमती भाटिया जी को जो इन सभी सेवाओं के लिए भाटिया जी से कंधे से कंधा मिला कर डटी रहतीं है
इसी के साथ राजेश जी मेरा सादर प्रणाम आपको और श्री बी के सूद सर को भी रहेगा क्योंकि आप लोग सदन के प्रत्येक कार्य की जानकारी हम लोगों तक पहुंचाते हैं , भाटिया जी स्वस्थ रहें, परिवार सहित मस्त रहें और परमपिता परमात्मा जी का आशीर्वाद हमेशा इन पर बना रहे , जय शनि देव.

Leave A Reply

Your email address will not be published.