डिफरपट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीम बंद होने पर जनता आक्रोशित
SUMIT SOOD
डिफर पट चौक मे स्थापित भारतीय रिजर्व बैंक के एटीम जो कि ए जी एस ट्रांजिस्ट कंपनी लिमिटेड द्वारा संचालित किया जा रहा है और 6 अक्टूबर की शाम से बंद है जिसके कारण आम जनता को असुविधा हो रही है। जब भवन मालिक श्री मुलख राज जी से बंद होने का कारण पूछा तोह उन्होंने बताया कि भारत के इतने बड़े बैंक द्वारा निजी कंपनी AGS TRANSACT TECHNOLOGY लिमिटेड द्वारा संचालित करने का जिमा दिया गया है लेकिन कंपनी किए गए करार के अनुसार भवन का किराया कभी भी समय पर अदा नहीं करती है। लिखित शिकायत बार-बार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्थानीय मुख्य शाखा के प्रबंधक के माध्यम से करने के बावजूद करार में की गई शर्तों का उल्लंघन करते रहते है और भवन का किराया का भुक्तान नहीं करने की वजह से भवन मालिक को कंपनी का ध्यान आकर्षित करने के लिए ताला जड़ने पर मजबूर होना पड़ा है।
ताला लगाए हुए आज 22 दिन हो गए लेकिन आज तक किसी कंपनी के अधिकारी या कर्मचारी ने कोई संपर्क नहीं किया।
स्थानीय जनता भी इस एटीम सुविधा बंद होने की वजह से भरी असुविधा का सामना कर रही है ।
भवन मालिक का कहना है कि करार के अनुसार जो किराया फरवरी मे बढ़ना चाहिए था वह भी नहीं बढ़ाया है और अब भी जुलाई,अगस्त, सितंबर ओर अक्टूबर भी लगभग खत्म होने के कगार पर है।
4 महीने का 6655 रुपए प्रति माह के हिसाब से 26620/ रुपए देय हो गया है ।
भवन मालिक का कहना है कि कंपनी कभी समय पर किराया बैंक खाते में नहीं डालती है। हर बार किराया लेने के लिए लिखित शिकायत करने पर कोई करवाई नहीं होने पर मजबूरन एटीम की ताला बंदी करनी पड़ती है तभी कंपनी नींद से जगती है लेकिन इसमें आम जनता को असुविधा होती है।
जनता का कहना है कि इतने बड़े प्रतिष्ठित बैंक के एटीम की कुप्रबंधन समझ से परे है जनता ने यह बैंक प्रबंधन से मांग की है कि एटीम सेवा को खुद बैंक चलाए ओर कंपनी से करार तोड़ दे तभी बैंक की प्रतिष्ठा बरकरार रहेगी।