जनता को सुविधापूर्ण तरीके से सेवा देने के लिए ई-वेंडिंग, ई-फ्लाइट, ई -ऑफिस जैसी आधुनिक व पारदर्शी व्यवस्था शीघ्र कार्य करना आरंभ करेंगी : PANKAJ RAI, DEPUTY COMMISSIONER

लोकार्पण मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर  द्वारा किया जाएगा।

0

जनता को सुविधापूर्ण तरीके से सेवा देने के लिए ई-वेंडिंग, ई-फ्लाइट, ई -ऑफिस जैसी आधुनिक व पारदर्शी व्यवस्था शीघ्र कार्य करना आरंभ करेंगी : PANKAJ RAI, DEPUTY COMMISSIONER

INDIA REPORTER NEWS

LAHAUL AND SPITI : IRT CORRESPONDENT

बैठक में पिछली बार की बैठक में तय किये गए कार्यों की समीक्षा की गई तथा सभी विभागों की विभिन्न स्कीमों की भी समीक्षा की गई। विभिन्न विभागों द्वारा सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के लक्ष्यों को लेकर अब तक की उपलब्धियों का मूल्यांकन किया।
उपायुक्त पंकज राय ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए लोगों को सभी विभाग जानकारी व जागरूकता के  कार्यक्रम करें ताकि लोग इन योजनाओं के बारे में जानकर इनका लाभ उठा सकें।
उन्होंने जानकारी दी कि ठोस कचरा प्रबन्धन को लेकर प्रशासन ने जनता की भागीदारी से ठोस एवं गीला कचरा को अलग-अलग करने के लिए केलांग पंचायत में जनजागरूकता अभियान चलाया हुआ है तथा इसमें 5 कुल पांच वार्डों में एक- एक अधिकारी को लोगों से मिलकर इस व्यवस्था को सफ़ल बनाने का दायित्व सौंपा है। पंकज राय ने जानकारी दी कि प्रशासन ने एक विशेष स्वच्छता वाहन चलाने का प्रबन्ध कर लिया है जोकि 1 फरवरी से हर जगह से ठोस कचरा एकत्र करने के साथ -साथ स्वच्छता जागरुकता का संदेश भी देगा।
पंकज राय ने बताया कि जनता को सुविधापूर्ण तरीके से सेवा देने के लिए ई-वेंडिंग, ई-फ्लाइट, ई -ऑफिस जैसी आधुनिक व पारदर्शी व्यवस्था शीघ्र कार्य करना आरंभ करेंगी, जिसके द्वारा किसी भी स्थान से ऑनलाइन ही कैंपिंग, वेंडिंग तथा हेलिकॉप्टर सेवाओं  आदि के लिए अनुमति ली जा सकेगी जिनका लोकार्पण मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर  द्वारा किया जाएगा।
बैठक में सहायक आयुक्त राजेश भण्डारी, पीओ आईटीडीपी रमन कुमार शर्मा सहित समस्त विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.