हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया। मंत्रिमंडल ने शिक्षण संस्थान खोलने पर बड़ा निर्णय लिया है। नौवीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल तीन फरवरी से खुलेंगे। विद्यार्थियों की अब स्कूल में आफलाइन कक्षाएं लगेंगी।
कोरोना के मामलों की समीक्षा के बाद प्रदेश मंत्रिमंडल ने यह निर्णय लिया है। मार्च व अप्रैल माह में वार्षिक परीक्षाएं होने जा रही हैं, ऐसे में सरकार ने स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है, ताकि विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकें।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने निर्णय लिया है कि उच्च कक्षाओं को खोला जाएगा।
हिमाचल प्रदेश में जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू, दुकानों को खोलने की समय सीमा खत्म- जानें
हिमाचल कैबिनेटः फाइव-डे वीक खत्म दफ्तरों में पूरा स्टाफ आएगा, समारोह में शामिल होंगे 500 लोग
जयराम कैबिनेट का बड़ा फैसला: स्कूल खोलने की मंजूरी, इन कक्षाओं को बुलाया