एसडीएम के  नेतृत्व में  तालाब के किनारे फैले कूड़े को किया गया साफ

एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह के  नेतृत्व में  तालाब के किनारे फैले कूड़े को किया गया साफ

0
एसडीएम के  नेतृत्व में  तालाब के किनारे फैले कूड़े को किया गया साफ
काजा उपमंडलाधिकारी लोसर से अन्य अधिकारियाोें  के साथ काजा की ओर आ  रहे थे । पांग्मो गांव के  नजदीक फलदहर  मैदान में छोटे से तालाब के किनारे फैली गंदगी पर नजर पड़ी और चालक को गाड़ी रोकने का कहा । इसके बाद अन्य अधिकारी भी  गाड़ी में मौजूद थे। सभी अधिकारी गाड़ी से उतर कर तालाब के नजदीक गए और  करीब आधे घंटे तक उपमंडलाधिकारी काजा महेंद्र प्रताप सिंह ने अन्य अधिकाारियो के साथ मिल कर सफाई अभियान में चलाया ।
स्थानीय एक व्यक्ति ने बताया कि पर्यटक अक्सर इस छोटे  से तालाब के किनारे पिकनिक मनाते है और कूड़ा कर्कट फैंक कर चले जाते है। उपमंडलाधिकारी काजा महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि स्पीति की सुदंरता को बनाए रखने में सभी पर्यटक सहयोग करें। खाने पानी के पैकेज, डिस्पोज प्लेट,गिलास, रैपर आदि को कहीं भी  न खुले में न फैंके । केवल पर्यटक कूड़ेदान में कूड़ा फैंके। स्पीति को स्वच्छ पर्यटक स्थल बनाए रखने में सभी पर्यटक मदद करें। वहीं स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर कोई पर्यटक खुलें में कूड़ा फैंक रहा है तो इसके बारे में तुरंत प्रशासन को सूचना दें। इसके साथ स्वयं भी पर्यटकों को ऐसा करने से रोकने में कदम उठाए। इस मौके पर डीएफओ हरदेव नेगी, एक्सइन जल जीवन मिशन मनोज नेगी और नायब तहसीलदार विद्या  सिंह नेगी मौजूद रहे।

Leave A Reply