संकट की घड़ी में प्रभावित लोगों के सहयोग हेतु आगे आयें : Dharmesh Ramotra, SDM

संकट की घड़ी में प्रभावित लोगों के सहयोग को आगे आयें

0

INDIA REPORTER TODAY

PALAMPUR : RAJESH SURYAVANSHI

पालमपुर, एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने लोगों से अपील की है कि संकट की घड़ी में प्रभावित लोगों का सहयोग को आगे आयें। उन्होंने कहा कि लोग मन से डर को बाहर निकाल सभी कोविड नियमों की अनुपालना के साथ संकट की इस घड़ी में प्रभावितों का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देख कर प्रदेश कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है ताकि प्रदेश संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके। उन्होंने लोगो से कोरोना कर्फ्यू का ईमानदारी से पालन की अपील करते हुए भीड़-भाड़ वाले स्थानों और अनावश्यक घरों से नहीं निकलने की अपील की। ।
उन्होंने कहा कि संक्रमण के कारण मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है और ऐसा देखने मे आ रहा कि प्रशासन को ही इनका अंतिम संस्कार इत्यादि करना पड़ रहा है उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि संकट के समय ऐसे परिवारों का सहयोग कर उनसे सहानुभुति जताई जाये और मानवता का परिचय देते इनका मनोबल बढ़ाया जाये।
उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे भी उदाहरण सामने आये है जिसमे दंपति के संक्रमित होने पर छोटे बच्चों को देखने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ऐसे परिवारों को हरसम्भव सहयोग दे रहा है, लेकिन संकट के इन क्षणों के समाज का सहयोग बहुत जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि डरने की कोई जरुरत नहीं है बल्कि सावधानी से कोविड नियमों की अनुपालना के साथ इन परिवारों को सहयोग की जरूरत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.