चाय का बगीचा लगाने के लिये तैयार किये खेत मे उड़ेल दिया सेफ्टीक टैंक का मलमूत्र का मलबा, वार्ड नम्बर 8 के रिहायसी इलाके व स्कूल अस्पताल के पास बदबू का माहौल

0

चाय का बगीचा लगाने के लिये तैयार किये खेत मे उड़ेल दिया सेफ्टीक टैंक का मलमूत्र का मलबा

वार्ड नम्बर 8 के रिहायसी इलाके व स्कूल अस्पताल के पास बदबू का माहौल

पालमपुर: अमर ठाकुर
नगर निगम में शामिल करने से किये गए स्वच्छता के दावे खोखले ही नही हास्यस्पद भी होते नजर आ रहे है।

यंहा शहर के बार्ड नम्बर 8 खलेट में कोई रात के अंधेरे में मल मूत्र के भरे टैंक को रिहायशी इलाके के बीच खाली कर कर गया है, जिसके चलते यंहा पर हर दिन गुजरने वाले सेंकडो लोग मारे बदबू के परेशान हो गए है।

पता चला है कि खलेट टी इस्टेट के मालिक राजेन्द्र ठाकुर ने नगरकोट कालोनी के साथ लगते रोड पर खाली पड़ी जमीन पर चाय की प्लांटेशन करने के लिए अपने खेत को हजारो रुपये खर्च कर समतल करवाया ओर चाय लगाने की तैयारी कर रहे थे ,इसी बीच समतल हुई जमीन पर कोई ऐसी गन्दी हरकत कर गया है जिसके चलते बगीचे में काम मे जुटे मजदूर भी आज काम बंद कर चले गए।

आलम यह है कि जंहा यह गन्दा मलबा फेंका गया है वँहा से महज 10 मीटर की आयुर्वेदिक अस्पताल और स्कूल है वँहा पर भी इस मलबे के कारण उपजी मखियाँ भिनभिना रही है । इसके साथ ही रास्ते मे हुई इस घटना के कारण बस स्टैंड ठाकुरद्वारा को जाने के लिए सेंकडो लोग नाक पर मास्क लगा कर यंहा से गुजर रहे है । साथ यंहा पर शाम के समय शहर के कई लोग टहलने निकलते है, यदि समय रहते इस पर नियंत्रण नही किया गया तो इनका पर महामारी फैल सकती है। लोगों ने मांग की है कि जिस व्यक्ति ने भी यह काम किया है उसके खिलाफ कारवाई की जाए । उधर जमीन के मालिक राजिंदर सिंह ने बताया कि इसकी नगर निगम के आयुक्त से कर दी गई है। इसकी शिकायत पुलिस में भी की जा रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.